राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर सुभासपा की तीखी प्रतिक्रिया, कहा- आवाज दबाना चाहती है BJP

punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2019 - 10:16 AM (IST)

मऊ/बलियाः सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर मऊ जनपद में घोसी विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर ताल नरजा गांव में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजेपी नेताओं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है।

सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने मुकदमा दर्ज करने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आरोप लगाया है कि बीजेपी राजभर की आवाज दबाना चाहती है। उन्होंने इस कार्रवाई को बीजेपी सरकार की हताशा का परिणाम बताया है। उन्होंने कहा कि सुभासपा इस तरह की कार्रवाई से डरने वाली नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी विपक्षी दल के नेताओं का दमन कर रही है।

उल्लेखनीय है कि, प्रदेश की मौजूदा सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री रह चुके राजभर ने कथित तौर पर कहा था, 'जब मैं बीजेपी के नेताओं को देखता हूं तो मेरा खून खौल उठता है और मेरा मन करता है कि उनका सिर कलम कर दूं। जिस तरह से महाराजा सुहेलदेव दुश्मनों का सिर कलम करते थे।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static