चलता ट्रक बना आग का गोलाः गन्ने से भरे ट्रक में अचानक लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

punjabkesari.in Sunday, Sep 18, 2022 - 01:50 PM (IST)

मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में देर शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब सड़क पर चलते हुए एक गन्ने से भरे टाटा 407 ट्रक में अचानक आग लग गई। वहीं, धुआं उठते देख ड्राईवर ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई।

PunjabKesari

इसी कड़ी में देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ट्रक आग का गोला बन गया। इसके बाद घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। आनन-फानन में दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक गाड़ी का अगला हिस्सा जलकर खाक हो चुका था।

PunjabKesari

दरअसल घटना खतौली कोतवाली क्षेत्र के गंगधाड़ी गांव के पास की है। जहां शनिवार देर शाम महालकी गांव से गन्ना भरकर अलवर के लिए जा रहे सीएनजी के एक टाटा 407 ट्रक में अचानक आग लग गई।

PunjabKesari

चिंगारी उठते देख ड्राइवर ने कूदकर जहां अपनी जान बचाई तो वही घटना की सूचना स्थानीय दमकल विभाग को दी गई। जिस पर दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर जब तक आग पर काबू पाया तब तक ट्रक का अगला हिस्सा जलकर ख़ाक हो चूका था।

PunjabKesari

इस मामले में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय दमकल अधिकारी सोनू सिंह ने बताया कि गंगधाड़ी गांव के पास एक गन्ने से भरे ट्रक में आग लग गई है। जिस पर खतौली मेले में खड़ी एक दमकल की गाड़ी को तुरंत मौके पर भेजा गया और साथ ही जानसठ क्षेत्र से भी एक दमकल गाड़ी को मौके पर बुलाया गया। इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

PunjabKesari

वहीं, ट्रक ड्राइवर शिव कुमार ने बताया कि आज शाम हम गन्ने की गाड़ी भरकर महलकी से अलवर जा रहे थे, तभी अचानक गाड़ी में पीछे चिंगारी उठती देखी गाड़ी में लगी सीएनजी में आग लगी थी। इसके बाद मैंने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static