Sultanpur:  बाइक सवार बदमाशों ने दो युवकों पर सरेराह की फायरिंग, एक की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Feb 07, 2023 - 10:14 PM (IST)

सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सुलतानपुर (Sultanpur) जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में मंगलवार को दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां दुस्साहिक वारदात में बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह गोली मार कर एक युवक की हत्या कर दी जबकि दूसरा घायल हो गया।

यह भी पढ़ें- पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार के दो इनामी गौ तस्कर गिरफ्तार, 3 फरार एक सिपाही घायल

PunjabKesari
गौरव के सिर में लगी गोली 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घासीपुर गांव के पास जयसिंहपुर कोतवाली धरसौली निवासी आशुतोष सिंह व गौरव सिंह किसी काम से आये थे। दोनों युवक बाइक से जा रहे थे कि दूसरे बाइक सवार बदमाशों ने रंजिशन उन पर गोलियां दाग दी और मौके से फरार हो गये। गोली गौरव के सिर में लगी जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि आशुतोष के पैर में चोट आई है। 

यह भी पढ़ें- पत्नी को मायके भेज पति कर रहा है दूसरा शादी, पोल खुलने पर परिजनों संग अलीगढ़ से संतकबीरनगर पहुंची विवाहिता      

PunjabKesari
घटना से इलाके में सनसनी फैल गई
ग्रामीणों की मदद से घायल को सीएचसी ले जाया गया। जहां से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया है। मृतक गौरव के शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव जिला अस्पताल पहुंच जांच कर आवश्यक कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static