Sultanpur News: आचार संहिता उल्लंघन मामले में कोर्ट में नहीं पेश हुए संजय सिंह, 6 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

punjabkesari.in Saturday, Jun 29, 2024 - 02:21 PM (IST)

Sultanpur News: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के खिलाफ उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में चुनाव आचार संहिता और महामारी अधिनियम से जुड़े मामले की सुनवाई अब 6 जुलाई को होगी। संजय सिंह के अधिवक्ता मदन सिंह ने शनिवार को बताया कि उनके मुवक्किल राज्यसभा सत्र में हिस्सा लेने के कारण विशेष एमपी-एमएलए (सांसद-विधायक) अदालत में पेश नहीं हो सके। अदालत में उनकी हाजिरी माफी की अर्जी दी गई, जिसके बाद मामले की सुनवाई की अगली तारीख छह जुलाई तय की गयी है।

पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने किया था जमानती वारंट जारी
संजय सिंह के अधिवक्ता ने बताया कि इस मामले में 20 जून को पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने संजय सिंह के खिलाफ जमानती वारंट जारी करते हुए सुनवाई के लिये 29 जून की तारीख तय की थी। विशेष लोक अभियोजक वैभव पाण्डेय ने बताया कि 13 अप्रैल 2021 को बंधुआ कला थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि संजय सिंह ने हसनपुर गांव में अपनी पार्टी की जिला पंचायत सदस्य सलमा बेगम के पक्ष में सभा की थी और कोविड-19 महामारी के दौर में आयोजित हुई इस सभा में 50-60 लोग शामिल हुए थे लेकिन इसके लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली गयी थी।

यह भी पढ़ेंः CM Yogi ने 88 लाख बच्चों के लिए जारी की 1056 करोड़ की धनराशि, मेधावी छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

आचार संहिता के उल्लंघन का लगा आरोप  
विशेष लोक अभियोजक वैभव पाण्डेय ने बताया कि आरोप है कि इस जनसभा के आयोजन से महामारी अधिनियम और चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है। पुलिस ने मामले में संजय सिंह सहित करीब दर्जन भर लोगों को आरोपी बनाया तथा अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था। विशेष लोक अभियोजक पाण्डेय ने बताया कि अन्य आरोपियों को जमानत मिल गई लेकिन संजय सिंह अदालत में उपस्थित नहीं हुए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static