Sultanpur News: जेल में बंद दो हत्यारोपियों ने लगाई फांसी, जेल अधीक्षक समेत DM-SP ने साधी चुप्पी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2023 - 08:12 PM (IST)

Sultanpur News (शरद श्रीवास्तव): उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जेल में बुधवार को अमेठी के दो बंदियों की मौत से हड़कंप मच गया है। दोपहर करीब एक बजे के आसपास बंदियों ने बैरक के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या किया। डीएम जसजीत कौर व एसपी सोमेन वर्मा सूचना मिलते ही जेल पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉयड भी मौके पर पहुंचा और साक्ष्य जुटाए हैं। डीआईजी जेल हेमंत कुटियाल, अयोध्या मंडल के डीआईजी प्रवीण कुमार भी हालत की नाजुकता को भांपते हुए पहुंचे। वहीं जिला जज अभिषेक सिन्हा भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
PunjabKesari
बता दें कि कोतवाली नगर के गभड़िया मोहल्ले में जिला कारागार के अंदर बैरक में बुधवार दोपहर अमेठी जिले के जामो थानाक्षेत्र के लोरिकपुर गांव निवासी करिया उर्फ विजय पासी (20) व मनोज रैदास (18) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। दोनों 26 मई की रात चौधरी का पुरवा लोरिकपुर गांव निवासी मुर्गी फार्म संचालक ओम प्रकाश यादव की धारदार हथियार से हत्या के मामले में 30 मई को कोर्ट से जेल भेजे गए थे।
PunjabKesari
दो बंदियों की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत से जेल के अंदर सनसनी फैल गई। बैरक में बंद बंदियों ने इसकी सूचना जेल प्रशासन को दिया। सूचना पर जेल के अधिकारी बैरक में पहुंचे और जांच पड़ताल किया। वहीं इतनी बड़ी घटना के बाद जेल अधीक्षक ने मोबाइल ऑफ कर रखा है। जेल अधीक्षक समेत डीएम-एसपी बयान देने से बच रहे हैं। उधर, नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने शवों का पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फॉरेंसिक टीम के साथ पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। डीएम जसजीत कौर और एसपी सोमेन बर्मा के नेतृत्व में नगर कोतवाली पुलिस और एसडीम सदर सीपी पाठक भी मौके पर जमे हुए हैं। जेल सूत्रों के मुताबिक आज बंदियों को बैरक से बाहर निकाला गया है। वहीं बंदियों में भी काफी गुस्सा देखा जा रहा है।
PunjabKesari
डीआईजी अयोध्या प्रवीण कुमार ने बताया कि दो कैदियों के सुसाइड की सूचना प्राप्त हुई थी। घटनास्थल को फॉरेंसिक टीम के द्वारा दिखवाया गया है। तीन डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जो लीगल एक्शन है उसे सुनिशिचत कराया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static