"लखनऊ में भीड़ नहीं, सैलाब आएगा, पुलिस अपनी बंदूक तैयार रखे", 'आई लव मोहम्मद' पर हुए लाठीचार्ज पर SP नेता सुमैया राणा का भड़काऊ बयान

punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 06:51 PM (IST)

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में 'आई लव मोहम्मद' पर हुए लाठीचार्ज को लेकर सपा नेता सुमैया राणा (मुनव्वर राणा की बेटी) ने पुलिस को चुनौती देते हुए भड़काऊ बयान दिया है। उन्होंने कहा, "लखनऊ में भीड़ नहीं, सैलाब आएगा, पुलिस अपनी बंदूक के साथ तैयार रहे।" उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस ने जिस तरह से 'आई लव मोहम्मद' का पोस्टर लेकर निकले लोगों पर लाठीचार्ज किया है, वो बहुत ही शर्मनाक है। हम लोगों ने कोई भी ऐसा काम नहीं किया, जिससे कानून का उल्लंघन हो, लेकिन यूपी पुलिस द्वारा शुरूआत किए जाने पर अब राजधानी लखनऊ में भीड़ नहीं, सैलाब आएगा। पुलिस अपनी बंदूक के साथ तैयार रहे। हम लोग खुशी-खुशी गोलियां खाने को तैयार हैं। पुलिस का ये जुल्म बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई तनातनी
जिले में शुक्रवार दोपहर की नमाज के बाद मौलाना तौकीर रजा खान के नेतृत्व में इस्लामिया ग्राउंड पर जुटी भीड़ ने 'आई लव मोहम्मद' के नारे लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। देखते ही देखते हालात बेकाबू होने लगे। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई तनातनी ने पूरे शहर को दहशत में डाल दिया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। जिससे भीड़ तितर बितर हुई। इस दौरान पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है।

मौलाना तौकीर रजा खान ने किया था ज्ञापन सौंपने का ऐलान
आप को बता दें कि मौलाना तौकीर रजा खान ने ज्ञापन सौंपने का ऐलान किया था, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग शुक्रवार दोपहर से स्थानीय इस्लामिया कॉलेज ग्राउंड पर इकट्ठा हुए। शुरुआत में प्रदर्शन शांतिपूर्ण दिखा, लेकिन अचानक माहौल गरमा गया। नारेबाजी और धक्का-मुक्की बीच पुलिस ने जब भीड़ को काबू में करने की कोशिश की तो हालात और बिगड़ गए। हालात नियंत्रण से बाहर होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया। लाठियां बरसते ही भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। 

हालात बिगड़ने से पहले पुलिस ने लिए एक्शन
इससे शहर में माहौल तनावपूर्ण हो गया है। हालात बिगड़ने की खबर लगते ही प्रशासन सतर्क हो गया और पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। जगह-जगह पुलिस की तैनाती के साथ ही अधिकारियों ने हालात पर नजर रखनी शुरू कर दी है। लोगों का कहना है कि प्रदर्शन में भीड़ अचानक आक्रोशित हो उठी।

उपद्रव को लेकर IG अजय साहनी का बयान
उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए बताया मौके पर हालात सामान्य है। आई लव मोहम्मद के नाम पर किसी को कानून को हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा। जो भी कानून को हाथ में लेने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ विधिक कार्यवाई होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static