लखनऊ में धंसी सड़क, बारिश ने खोली PWD की पोल...विभाग ने लापरवाही से झाड़ा पल्ला
punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 06:00 PM (IST)
लखनऊ: राजधानी में बारिश ने PWD की पोल खोल दी है। दरअसल, बारिश के दौरान सर्वोदय नगर बंधा रोड लवकुश नगर में पूरी की पूरी सड़क ही जमींदोज हो गई। बरसात का पानी हटते ही सूचना पाते ही PWD की टीम मौके पर पहुंची। निवारण करने की जगह विभाग अपनी लापरवाही से पल्ला झाड़ा और बिजली विभाग की लापरवाही करार दे दिया।
बता दें कि सड़क धसने की वजह से उस रूट पर आवागमन बाधित हो गई है। फिलहाल PWD के AE बीके पांडेय, सुनील कुमार और सुपर वाइजर रामफल पहुंचे मौके पहुंचे हैं। ट्रैफिक TSI आसिफ अख्तर की सूचना पर विभाग मौके पर पहुंची और बिजली विभाग को नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही है।