Sunny Deol ने Hema Malini से देर रात अचानक की मुलाकात, धर्मेंद्र के निधन के बाद सौतेली मां-बेटे में आखिर क्या हुआ? 1 घंटे चली बातचीत!

punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 01:32 PM (IST)

UP Desk : बॉलीवुड इंडस्ट्री में देओल परिवार और हेमा मालिनी के परिवार के बीच लंबे समय से दूरी और अलगाव की चर्चाएं रहती हैं। यह दूरी तब और ज्यादा सुर्खियों में आती है जब परिवार के किसी महत्वपूर्ण मौके पर दोनों पक्ष अलग-अलग गतिविधियों में शामिल होते हैं। हाल ही में धर्मेंद्र के निधन के बाद रखी गई प्रेयर मीट्स ने भी यही दूरी उजागर की। रिपोर्ट्स के अनुसार, सनी देओल और हेमा मालिनी ने अलग-अलग प्रेयर मीट आयोजित की थी। सनी ने होटल में कार्यक्रम रखा, जबकि हेमा ने जुहू स्थित अपने घर पर।

सनी देओल ने की अचानक मुलाकात
पिता धर्मेंद्र की मौत के 5 दिन बाद, सनी देओल ने अपनी सौतेली मां हेमा मालिनी के जुहू स्थित घर का दौरा किया। इस दौरान सनी अपने साथ भरत तख्तानी (ईशा देओल के पूर्व पति) को लेकर पहुंचे। दोनों को कार से उतरते हुए देखा गया। इस घटना की तस्वीरें ट्विटर अकाउंट @LegendDeols पर साझा की गईं। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि Punjab Kesari नहीं करता है।

मुलाकात का महत्व
देओल परिवार और हेमा मालिनी के परिवार को एक ही फ्रेम में देखना काफी दुर्लभ है। लंबे समय से दोनों परिवारों के बीच औपचारिक दूरी रही है। इस कारण इस मुलाकात को कई लोगों ने रिश्तों में नरमाहट और समझदारी के संकेत के रूप में देखा। सूत्रों के अनुसार, यह मुलाकात पूरी तरह निजी और पारिवारिक थी। धर्मेंद्र के निधन के बाद भावनात्मक माहौल बदल गया, जिससे सनी और हेमा के बीच संवाद पहले से ज्यादा सहज हुआ। भरत तख्तानी की मौजूदगी इस बात से जुड़ी थी कि वह ईशा देओल के पूर्व पति हैं। बातचीत शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई।

सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं
मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने अपनी खुशी जाहिर की। कई लोगों ने इसे “रिश्तों की नई शुरुआत”, “परिवारों के बीच पिघलती दीवारें” और “धर्मेंद्र जी की विरासत का असर” बताया। विशेषज्ञों का मानना है कि यह मुलाकात इस बात का प्रतीक है कि मुश्किल समय में परिवार के सदस्य एक-दूसरे के करीब आते हैं और भावनात्मक समर्थन देते हैं।

यह भी पढ़ें : फिल्म जगत में शोक की लहर! 3 बड़े एक्टर्स ने दुनिया को कहा अलविदा, अचानक निधन से फूट फूट कर रोये सितारे, गहरे सदमे में ग्लोबल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री 

UP Desk : दुनियाभर के मनोरंजन जगत पर मानो किसी की बुरी नज़र लग गई है। भारत में बीते एक महीने के भीतर कई दिग्गज कलाकारों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया, जिनमें बॉलीवुड के महान अभिनेता धर्मेंद्र भी शामिल रहे। वहीं अब हॉलीवुड से तीन बड़ी और दर्दनाक खबरें आई हैं, जिन्होंने पूरी दुनिया को हिला दिया है ..... पढ़ें पूरी खबर.... 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static