'योगी महिला विरोधी, न्याय की उम्मीद करना बेमानी'

punjabkesari.in Sunday, Sep 16, 2018 - 10:49 AM (IST)

लखनऊः महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विचारधारा महिला सशक्तिकरण के खिलाफ रही है और उनसे न्याय की उम्मीद करना बेमानी है।

सुष्मिता देव ने कहा कि वर्ष 2010 में सांसद के पद कार्यरत योगी ने अपने संगठन हिंदू वाहिनी द्वारा प्रकाशित पुस्तिका में महिला आरक्षण का विरोध करते हुए लिखा था कि महिलाओं को आजादी की नहीं बल्कि संरक्षण की जरूरत है। यह लेख उनकी एक वेबसाइट में भी प्रकाशित हुआ था। हालांकि, बाद में बढ़ते विरोध के कारण इसे वेबसाइट से हटा लिया गया था।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की मौजूदा बीजेपी सरकार उन्नाव में बलात्कार की शिकार पीड़ित को न्याय दिलाने की बजाए आरोपी विधायक को बचाने का प्रयास कर रही है। मामले की जांच सीबीआई के हाथों में है। इसके बावजूद पार्टी आलाकमान और सरकार ने विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने से साफ इंकार कर दिया। 'बेटी पढाओ बेटी बढ़ाओ' का नारा देने वाली बीजेपी की दूषित मानसिकता का परिचायक है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static