पाकिस्तानी का संदिग्ध ''ISI'' एजेंट गिरफ्तार, OP राजभर NDA में शामिल, पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2023 - 07:38 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ‘आईएसआई' का एजेंट होने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एटीएस द्वारा रविवार को जारी एक बयान के मुताबिक, खुफिया सूचनाओं के आधार पर यह तथ्य सामने आया था कि गोंडा जिले के तरबगंज क्षेत्र के दीनपुरवा का निवासी रईस आईएसआई का एजेंट है और उसे महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाएं उपलब्ध करवा रहा है। ओपी राजभर  NDA का दामन थाम लिया है। इस बात की पुष्टि खुद भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से ट्वीट करके की है। उन्होंने भाजपा में शामिल होने पर राजभर का स्वागत किया है।

1- मऊ की पुलिस लाइन में लगाए गए 2000 पौधे, अधिकारियों को सौंपी गई पौधों के पालन पोषण की जिम्मेदारी
Mau News: उत्तर प्रदेश में मऊ के पुलिस लाइन परिसर में आयोजित 5 दिवसीय ध्यान योग शिविर समापन समारोह के अवसर पर धर्मगुरु मिलन जी महाराज व पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय के नेतृत्व में आज एक साथ 2000 पौधे रोपित किए गए। औषधीय गुणों से युक्त लगाए गए पौधों के पालन पोषण की जिम्मेदारी भी अधिकारियों के ऊपर तक कर दी गई।

2- अब क्या करेंगे अखिलेश - कांग्रेस, बसपा और सुभासपा के साथ सपा का गठबंधन रहा फेल
लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने के बाद रविवार को दावा किया कि समाजवादी पार्टी (सपा) का किसी के साथ गठबंधन टिक नहीं सकता है और अभी बहुत से लोग सपा छोड़कर राजग में शामिल होंगे।

3- Kaushambi Road Accident: गड्ढे में फंसकर ट्रक में घुसी कार...एक की मौत, 3 घायल
Kaushambi Road Accident: उत्तर प्रदेश में जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में रविवार को टेवा चौराहे के पास अनियंत्रित कार खड़े ट्रक के नीचे घुस गई। इस दुर्घटना में कार सवार युवती की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए स्थानिय अस्पताल में भर्ती कराया।

4- सूत्रों का दावा- 'मेरठ हादसे में कांवड़ियों की मौत मामले में CM योगी ने मांगी रिपोर्ट, उच्चाधिकारियों को लगाई फटकार'
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए बड़े हादसे में 5 कांवड़ियों की मौत मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शासन से रिपोर्ट मांगी है। सूत्रों ने यह दावा किया है कि इस मामले में ऊर्जा मंत्री AK शर्मा से CM ने बात की और बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों को फटकार लगाई है। इसके बाद उन्होंने इस मामले की रिपोर्ट मांगी है।

5- Seema haider: सीमा हैदर के परिवार और पड़ोसी बोले- अच्छा होगा अब कभी पाकिस्तान न लौटे
कराची/ नोएडा: मुस्लिम समाज की रूढ़ियों को तोड़ने का साहस करते हुए अपने चार बच्चों के साथ चोरी-छिपे भारत गई पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर का उसके परिवार और पड़ोसियों ने बहिष्कार कर दिया है। वह भारत में, एक हिंदू व्यक्ति के साथ रहने गई है, जिससे एक ऑनलाइन गेम के दौरान उसकी दोस्ती हुई थी।
 
6-Ayodhya News: धन की कमी से नहीं हो रहा अयोध्या मस्जिद का निर्माण, ट्रस्ट अब टुकड़ों में कराएगा काम
लखनऊ: राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में उच्चतम न्यायालय के ऐतिहासिक फैसले के बाद अयोध्या के धन्नीपुर में मिली जमीन पर मस्जिद, अस्पताल और सामुदायिक रसोई समेत एक वृहद परियोजना के निर्माण की जिम्मेदारी संभाल रहे ‘इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट' ने धन के अभाव के चलते अपनी रणनीति में बदलाव किया है।

7- योगी मंत्रिमंडल में दारासिंह चौहन को मिल सकती है जगह, उपचुनाव में घोषी विधानसभा से BJP बनाएगी प्रत्याशी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक दारा सिंह चौहान विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया। विधानसभा अध्‍यक्ष सतीश महाना के कार्यालय ने त्यागपत्र प्राप्त होने की पुष्टि की है।  सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दारासिंह चौहन को भारतीय जनता पार्टी घोषी विधान सभा से उपचुनाव लड़ा सकती है।

8- शराबी पिता की हरकतों से तंग आकर बेटी ने उठाया खौफनाक कदम, मां ने लगाए गंभीर आरोप
बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक युवती ने शराबी पिता से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने मृतक के पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

9- रिश्ता शर्मसारः ममेरे भाई ने किया 10 वर्षीय बहन से दुष्कर्म, पुलिस ने भेजा जेल
हरदोईः यूपी के हरदोई में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। रिश्तेदारी में आए ममेरे भाई ने सोते समय 10 साल की बालिका के साथ जबरिया दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। बालिका के शोर मचाने पर जागे परिजनों ने उसे रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

10- Gorakhpur News: CM योगी ने फरियादियों की सुनी फरियाद, विभाग से संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के दिए निर्देश
Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दौरे के दूसरे दिन आज सुबह पूजा पाठ और गौ सेवा करने के बाद जनता दरबार लगाया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए फरियादियों की सीएम योगी ने फरियाद सुनी। उन्होंने लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आदेश दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static