आरपीएफ कस्टडी में दलित युवक की संदिग्ध मौत से मचा बवाल: तीन अफसर सस्पेंड, इंसाफ की गूंज से थर्राया यूपी!
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 03:30 PM (IST)
Gonda News: उत्तर प्रदेश में दलित युवक संजय कुमार सोनकर की मौत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की कस्टडी में होने के बाद बड़ा एक्शन लिया गया है। रेलवे सुरक्षा बल के दो सब-इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। रेलवे सुरक्षा बल के डीआईजी चंद्र मोहन मिश्रा ने बताया कि तीनों के खिलाफ तीन सदस्यीय कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (विभागीय जांच) के आदेश जारी किए गए हैं।
तीनों पर हत्या का केस दर्ज
मृतक की मौत के बाद नगर कोतवाली में RPF के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार, करण सिंह यादव और कांस्टेबल अमित कुमार यादव के खिलाफ मारपीट कर हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, इसलिए विसरा (आंतरिक अंगों का नमूना) सुरक्षित रख लिया गया है। पुलिस ने कहा कि साक्ष्य जुटाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
चोरी के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी
घटना 28 सितंबर की है। बरुआचक रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी से 6 टिन सरसों तेल चोरी होने की शिकायत दर्ज हुई थी। इस मामले में रामफेर, संजय सोनकर और पवन नाम के तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था। इसके बाद मंगलवार को RPF टीम — सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार, करण सिंह यादव और कांस्टेबल अमित कुमार यादव — ने मोतीगंज थाना क्षेत्र के किंकी गांव निवासी संजय सोनकर को गिरफ्तार किया। RPF का कहना है कि गिरफ्तारी रात करीब 8:30 बजे हुई थी और उसके पास से एक टिन सरसों तेल बरामद किया गया था। गिरफ्तारी के थोड़ी देर बाद ही संजय की तबीयत बिगड़ गई। RPF कर्मी उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने ब्रॉट डेड घोषित कर दिया। बताया गया कि इसके बाद RPF जवान शव वहीं छोड़कर चले गए।
परिवार का आरोप: घर से उठाकर पीटा गया
मृतक संजय के परिवार ने RPF पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि रात करीब 11 बजे पुलिसवाले घर पहुंचे और संजय को जबरदस्ती उठा ले गए। परिजनों ने आरोप लगाया कि थाने में उसकी बेहरमी से पिटाई की गई, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक संजय दो छोटी बेटियों का पिता था। उसकी मौत के बाद गांव में गुस्सा और तनाव फैल गया। नगर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की। मृतक के बड़े भाई राजू सोनकर ने RPF के तीनों अधिकारियों और एक अज्ञात सिपाही के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।
RPF ने आरोपियों को किया सस्पेंड
घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों — सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर करण सिंह यादव और कांस्टेबल अमित कुमार यादव — को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच (कोर्ट ऑफ इंक्वायरी) के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

