‘स्वच्छ भारत मिशन’ देश में व्यापक परिवर्तन का आधार बन सकता है:योगी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 26, 2018 - 10:21 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘स्वच्छ भारत मिशन’ देश में व्यापक परिवर्तन का आधार बन सकता है और इसके लिए सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर अपनी भूमिका निभानी होगी। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बगैर भेदभाव के सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रारंभ की गई विभिन्न योजनाओं में ‘स्वच्छ भारत मिशन’ एक है और प्रधानमंत्री के प्रेरणादायी नेतृत्व में ‘स्वच्छ भारत मिशन’ एक आन्दोलन बन गया है।

उन्होंने कहा कि ‘स्वच्छ भारत मिशन’ देश में व्यापक परिवर्तन का आधार बन सकता है। इसके लिए सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर अपनी भूमिका निभानी होगी।  मुख्यमंत्री ने मंगलवार को नगर विकास विभाग द्वारा 15 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच आयोजित ‘स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा’ में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले वार्डों को पुरस्कृत करने के उपरान्त अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने भरोसा जताया कि आज पुरस्कृत इकाइयों से प्रेरित होकर अन्य निकाय भी बेहतर प्रयास करेंगे तथा स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश को सम्मानजनक स्थान दिलायेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static