Ramcharitmanas Vivad: भूपेंद्र सिंह का सवाल- स्वामी प्रसाद मौर्य हैं विक्षिप्त, अखिलेश यादव बताएं SP का स्‍टैंड

punjabkesari.in Monday, Jan 23, 2023 - 09:57 PM (IST)

मुरादाबाद, Ramcharitmanas Vivad: भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रदेशाध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह (Chaudhary Bhupendra Sing एमएलसी चुनावी (MLC Election) तैयारियों की समीक्षा करने सोमवार को मुरादाबाद (Moradabad) पहुंचे। इस दौरान चौधरी (Chaudhary) ने श्रीराम चरित मानस पर आपत्तिजनक टिप्पणी (Ramcharitmanas Vivad) करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) को विक्षिप्त बताते हुए सपा मुखिया से सवाल किया है कि वह साफ करें कि यह उनका विचार है या पार्टी का। हालांकि समाजवादी पार्टी ने इसे उनके व्यक्तिगत विचार बताते हुए किनारा कर लिया है।       
PunjabKesari
बता दें कि भूपेंद्र चौधरी बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र (एमएलसी) के लिए होने वाले चुनाव की समीक्षा के लिए सोमवार को मुरादाबाद में थे। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने रामचरितमानस के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी किए जाने की कड़ी निंदा की है और उनसे बयान वापस लेकर माफी मांगने को कहा है। गौरतलब है कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रविवार को तुलसीदास द्वारा रचित श्रीरामचरितमानस के कुछ हिस्सों पर यह कहते हुए पाबंदी लगाने की मांग की थी कि उनसे समाज के एक बड़े तबके का जाति, वर्ण और वर्ग के आधार पर अपमान होता है।      
PunjabKesari
गौरतलब है कि पूर्व मंत्री ने कहा था,‘‘धर्म का वास्तविक अर्थ मानवता के कल्याण और उसकी मजबूती से है।अगर रामचरितमानस की किन्हीं पंक्तियों के कारण समाज के एक वर्ग का जाति, वर्ण और वर्ग के आधार पर अपमान होता हो, तो यह निश्चित रूप से धर्म नहीं, बल्कि अधर्म है।‘' इतना ही नहीं उन्होंने आरोप लगाया था,‘‘रामचरितमानस में कुछ पंक्तियों में कुछ जातियों का नाम लिया गया है। इससे इन जातियों के लाखों लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं।' मौर्य ने मांग की थी,‘‘रामचरितमानस के आपत्तिजनक अंश, जो जाति, वर्ण और वर्ग के आधार पर समुदायों का अपमान करते हैं, उन पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।‘‘  हालांकि सपा ने यह कहते हुए कि मौर्य के बयान से खुद को दूर किया था कि यह उनकी व्यक्तिगत टिप्पणी है।      
PunjabKesari
मुरादाबाद-बरेली खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की बैठक में आज शामिल हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) हमेशा देश विरोधी लोगों और समाज विरोधी लोगों के साथ खड़ी रही है। चाहे अयोध्या में भगवान श्रीराम के जन्मस्थान पर कार सेवकों पर गोली चलवाना हो या धार्मिक मठ मंदिरों पर आतंकवादी हमले करने वाले आतंकवादी हों। सपा आतंकवादियों के मुकदमें वापस लेना चाहती थी, यह तो देश की न्यायपालिका धन्य हैं कि आतंकवादियों के मुकदमें वापिस नहीं हो पाए। सिंह ने कहा कि आगामी 30 जनवरी को विधान परिषद की पांच सीटों पर चुनाव होना हैं। कार्यकर्ता घर-घर वोटरों संपर्क कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर रहें हैं।भाजपा प्रत्याशी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त के पक्ष में जबरदस्त माहौल बताते हुए उन्होंने दावा किया है कि भाजपा पांचों सीटों को बड़े अंतर से जीतेगी।       

जनप्रतिनिधियों को बुलाकर एक-एक नेता की जिम्मेदारी तय की गई है
बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए हो रहे विधान परिषद चुनाव (एमएलसी) की तैयारियों की समीक्षा के दौरान मुरादाबाद मंडल के तमाम भाजपा नेताओं और पार्टी जनप्रतिनिधियों के साथ भूपेंद्र सिंह बैठक कर रहे हैं। इसमें मुरादाबाद मंडल के पार्टी के सभी जनप्रतिनिधियों को बुलाकर एक-एक नेता की जिम्मेदारी तय की गई है। पार्टी नेताओं से प्रत्येक ब्लाक में मतदाताओं की संख्या पूछी। इसके बाद ब्लॉक प्रभारियों की जिम्मेदारी तय की कि वे वोटरों से घर-घर जाकर संपर्क करें। उन्होंने भाजपा के सभी विधायकों, पूर्व प्रत्याशियों और पूर्व सांसदों को भी जिम्मेदारी सौंपी है। उच्च स्तरीय बैठक में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी सत्यपाल सिंह सैनी, प्रत्याशी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा, मंत्री बल्देव सिंह औलख समेत मंडल के सभी नेता उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static