स्वामी प्रसाद मौर्य की बढ़ी मुश्किलें, रामचरितमानस मामले में पुलिस ने दायर की चार्जशीट

punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2023 - 10:51 AM (IST)

लखनऊ: रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी देने के मामले में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें बढ़ गई है। इस मामले में हजरतगंज पुलिस ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस की चार्जशीट में मौर्य दोषी सिद्ध हुए हैं। स्वामी प्रसाद पर धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर जनवरी में केस दर्ज कराया गया था। जिसके के बाद कई नेताओं ने उनके बयान की कड़ी निंदा की थी।
PunjabKesari
स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस को बकवास बताते हुए इससे विवादित अंश बाहर करने या इसे बैन करने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि इसे तुलसीदास ने अपनी खुशी के लिए लिखा है। स्वामी प्रसाद ने लंपट, दुराचारी, अनपढ़ गंवार ब्राह्मण को भी पूजनीय बताने और शूद्र के ज्ञानी, विद्वान होने पर भी उसका सम्मान करने वाले अंश का जिक्र करते हुए सवाल किया था कि क्या यही धर्म है? 
PunjabKesari
शिकायतकर्ता का आरोप था कि 22 जनवरी को वह एक टीवी न्यूज चैनल पर डिबेट सुन रहे थे। इस दौरान सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। जिससे हिंदू समाज आहत महसूस कर रहा है। उनका यह बयान जाति विभाजित करने और समाज में घृणा फैलाने वाला है। जानकारी के मुताबिक, जिन धाराओं में मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था, उसमें सात साल से कम की सजा का प्रावधान था, इसलिए उस दौरान उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया था। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के केस की जांच कर रहे हजरतगंज इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में उन्हें दोषी करार दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static