25 फीट गहरे कुएं में गिरे सांड को निकालने में छूटे पसीने, रेस्क्यू में पहली बार हाइड्रा मशीन का हुआ प्रयोग

punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2023 - 10:06 PM (IST)

मुजफ्फरनगर जिले में बुधवार को पुलिस और ग्रामीणों ने 25 फीट गहरे ट्यूबवेल के गड्ढे में गिरे एक सांड का रेस्क्यू कर बाहर निकाला...जानकारी के अनुसार आवारा सांड एक आम के बाग में बने ट्यूबवेल के 25 फुट गया गड्ढे में गिर गया था...सांड के लगातार चिल्लाने की आवाज सुन कर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसका रेस्क्यू शुरु किया.... दरअसल घटना चरथावल थाना क्षेत्र के बिरालसी गांव की है... पुलिस और ग्रामीणों ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर हाइड्रो मशीन की मदद से सांड को बाहर निकाला... सांड के इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक बार तो इस आवारा सांड को हाइड्रो के द्वारा ऊपर तक ले आए थे लेकिन फिर अचानक से या दोबारा इस गड्ढे में जा गिरा था....बहराल घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद इस सांड को रेस्क्यू सकुशल बाहर निकाल लिया गया है...

इस बारे में जहां अधिक जानकारी देते हुए स्थानीय बिरालसी चौकी से मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह ने बताया कि बिरालसी में एक आम का बाग है...इसमें एक कुआं है तकरीबन 20-25 फीट गहरा उसमें एक सांड गिर गया था... वन विभाग वालों को इसकी सूचना दी गई थी वे तो आए नहीं...इसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने एक हाइड्रा मशीन मंगा कर रेस्क्यू कर सकुशल रूप से सांड को कुएं से बाहर निकाला...

सांड को कुएं ने निकालने के लिए ग्रामीणों और पुलिस बल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी... कुएं की गहराई अधिक और चौड़ाई कम होने कारण सांड को रस्सी से बांधने में काफी मुश्किलें हुई...इस कारण से सांड को निकालने में घंटो लग गए...लेकिन लोगों की समझदारी और मेहनत से आखिरकार सांड गहरे कुएं से बाहर निकाल लिया गया...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static