गृह कलेश : कुछ देर पुल की रेलिंग पर बैठ इधर-उधर निहारा, फिर अचानक गंगा में कूद गई युवती, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 03:27 PM (IST)

हापुड़ : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के ब्रजघाट पुल से एक युवती गंगा नदी में कूद गई। जिसे ब्रजघाट गंगा तट पर मुस्तैद गोताखोरों ने बचा लिया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस युवती को अपने साथ ले गई। जिसके बाद उसके परिजनों को बुला कर युवती को उसके घर भेज दिया गया। गंगा में कूदते हुए युवती का लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

गोताखोरों ने बचाई युवती की जान 
सुबह 8.30 बजे ब्रजघाट गंगा पुल पर काफी देर बैठने के बाद यह युवती गंगा में कूद गई। युवती को तैरकर बचाने वाले गोताखोरों ने बताया कि एक युवती ब्रजघाट गंगा पुल की हादसे से बचाने के लिए बनाई लोहे की जाली पर चढ़ी। फिर कुछ मिनट तक बैठने के बाद युवती ने गंगा में छलांग लगा दी। गंगा तट पर मुस्तैद गोताखोर चंद्रभान, विशाल, रोशन, राजू, विनोद, कुंवरपाल, मुकेश और दीपचंद ने नाव लेकर युवती की जान बचाई। बता दें कि युवती हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। 

गृह कलेश में युवती ने उठाया ऐसा कदम 
इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि 27 वर्षीय युवती पारिवारिक कलह से परेशान थी। जिसके चलते ऐसा उसने ऐसा कदम उठाया। युवती घर से निकली और खुदकुशी की कोशिश की। ब्रजघाट चौकी इंचार्ज इंद्रकांत यादव ने बताया कि पुल से कूदने वाली युवती को गोताखोरों ने बचा लिया है। 16 जनवरी 2025 को युवती की शादी है।  फिलहाल उसे घरवालों के साथ वापस भेज दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static