अर्धकुंभ में 5 हजार श्रद्धालुओं को लाने का लक्ष्य, रेलवे को सौंपी गई जिम्मेदारी

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 11:47 AM (IST)

इलाहाबादः संगम नगरी इलाहाबाद में लगने वाले अर्धकुंभ मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। अर्धकुंभ में 5 हजार प्रवासी भारतीय एवं विदेशी श्रद्धालुओं के आने की योजना पर केंद्र और राज्य सरकार काम कर रही है।

बता दें कि, भारतीयों को कुंभ मेले तक लाने की बड़ी जिम्मेदारी रेलवे को सौंपी गई है। इसको लेकर रेलवे महकमा भी अपनी तैयारियों में जुट गया है। प्रवासी भारतीयों को कुंभ मेले के दर्शन कराने के लिए रेलवे 60 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। नार्थ सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ गौरव कृष्ण बंसल ने बताया कि कि ये स्पेशल ट्रेनें सामान्य एलएचबी कोच वाली होंगी, जिनके माध्यम से प्रवासी भारतीय प्रयाग तक पहुंचेंगे।

गौरतलब है कि कुंभ के चलते भारतीय रेलवे 2 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश इलाहाबाद और आसपास के स्टेशनों पर कर रही है। 50 दिनों तक चलने वाले मेले के दौरान एक हजार स्पेशल मेला ट्रेनें चलाने की भी रेलवे की योजना है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static