Teacher का नाबालिग छात्रा को Love Letter, लिखा- ''हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं, पढ़कर फाड़ देना और किसी को दिखाना नहीं''
punjabkesari.in Friday, Jan 06, 2023 - 10:01 AM (IST)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज (kannauj) जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे। जहां एक प्राइमरी स्कूल का अध्यापक (primary school teacher) एक नाबालिग छात्रा (Student) से दिल लगा बैठा। इतना ही नहीं टीचर (Teacher) ने छात्रा के प्यार में पागल होकर उसे लव लेटर (Love Letter) तक लिख डाला। वहीं छात्रा (Student) ने टीचर (Teacher) की यह हरकत जब अपने परिजनों को बताई तो सभी हैरान रह गए। गुस्साए परिजनों ने तुरंत इस मामले में कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
'पढ़ाने के बहाने छात्रा से छेड़छाड़ करता था शिक्षक'
जानकारी के मुताबिक मामला कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। जहां पर प्राइमरी स्कूल के अध्यापक का दिल जूनियर हाईस्कूल में कक्षा 8 की एक छात्रा पर आ गया। अध्यापक पढ़ाने के बहाने छात्रा के साथ छेड़छाड़ भी करता था। इतना ही नहीं टीचर ने छात्रा को मिलने के लिए भी बुलाया और स्कूल में छुट्टी होने से पहले लव लेटर के जरिए छात्रा को अपने दिल की बात बताई। अपने टीटर की इस हरकत से छात्रा घबरा गई और उसने तुरंत इस बात की सूचना अपने घरवालों को दी।
छात्रा के पिता ने सदर कोतवाली पुलिस को शिक्षक के खिलाफ दी तहरीर
बताया जा रहा है कि शिक्षक द्वारा छात्रा को लव लेटर दिए जाने की बात का पता लगते ही परिजन आग-बबूला हो गए। इसके बाद वे तुरंत शिक्षक के पास पहुंचे और उसे अपनी इस हरकत पर माफी मांगने के लिए कहा। इसके बाद अध्यापक उनके साथ झगड़ने के लिए तैयार हो गया और उन्हें वहां से भगा दिया। इसके बाद पीड़ित छात्रा के पिता ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है। लड़की के पिता ने बताया कि उन्होंने पहली बार शिक्षक की शिकायत की है, इससे पहले कोई शिकायत नहीं की थी।
'हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं, पढ़कर फाड़ देना और किसी को दिखाना नहीं'
आपको बता दें कि प्राइमरी स्कूल के टीचर ने छात्रा को लिखे लव लेटर में लिखा है कि ‘तुमसे बहुत प्यार करते है। छुट्टियों में तुम्हारी बहुत याद आया करेगी। हम तुम्हें बहुत मिस करेंगे। अगर तुम्हें फोन मिले तो फोन कर लिया करना। शिक्षक से फोन पर भी बात कर सकती हो। छुट्टियों से पहले एक बार हमसे मिलने जरूर आना और प्यार करती हो तो जरूर आओगी। अगर हम तुम्हें 8 बजे बुलाएं तो तुम जल्दी स्कूल आ सकती हो। अगर आ सको तो हमें बता देना और हम तुमसे बहुत सी बातें करना चाहते हैं। तुम्हारे पास बैठकर एक दूसरे को अपना बनाकर जीवनभर के लिए तुम्हारे होना चाहते हैं। हम तुम्हें हमेशा प्यार करते रहेंगे। पढ़कर फाड़ देना और किसी को दिखाना नहीं।’