शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को और करना होगा इंतजार, 2023 में होगी टीईटी परीक्षा
punjabkesari.in Tuesday, Oct 18, 2022 - 01:58 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को अब 2022 में भर्ती आने की संभावना कम ही दिखाई दे रही है। दरअसल, उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती से पहले उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) का आयोजन कराया जाता है, लेकिन 2022 में उत्तर प्रदेश सरकार टीईटी का आयोजन नहीं कराएगी। बता दें कि 2020 में कोरोना महामारी के कारण परीक्षा नहीं हो सकी और सत्र शून्य रह गया। बाद सरकार ने 2021 की परीक्षा पिछले साल 28 नवंबर को प्रस्तावित थी लेकिन पेपर लीक होने के कारण 2021 की परीक्षा भी टालनी पड़ी। 2021 सत्र की परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को संपन्न कराई गई।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी के अधिकारियों की मानें तो परीक्षा का आयोजन कराने के लिए कम से कम तीन महीने का समय चाहिए। ऐसे में अब दो महीने का समय बचा हुआ है। कार्यालय में अधिकारी नहीं एक अफसर पर तीन चार्ज ऐसे अब 2022 में टीईटी कराना असम्भव ही है।
गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने UP-TET 2021 के प्रमाण पत्र जारी करने पर रोक लगा दी है। दरअसल, बीटीसी अभ्यर्थियों ने कोर्ट ने बीएड अभ्यर्थियों को प्राथमिक शिक्षक भर्ती से बाहर करने की मांग की थी। कोर्ट ने कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि बीएड अभ्यर्थियों को प्राइमरी स्कूल में सहायक अध्यापक नियुक्त करने के संबंध में क्या NCTE ने कोई नई अधिसूचना जारी की है या नहीं। दरअसल, राजस्थान हाईकोर्ट ने राजस्थान में बीएड अभ्यर्थियों को प्राथमिक शिक्षक भर्ती में शामिल होने पर रोक लगा दी। वहीं इस मामले को राजस्थान के अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। संभावना यह भी जताई जा रही है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन होगा फिर भर्ती आने की की उम्मीद है।