नोएडा: किशोर ने की मासूम की गला घोंट कर हत्या, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

punjabkesari.in Thursday, May 13, 2021 - 10:10 AM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना फेस -2 क्षेत्र के भंगेल गांव में बुधवार को ढाई साल के मासूम बच्चे की उसके पड़ोस में रहने वाले 15 वर्षीय नाबालिग ने कथित रूप से गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

जानकारी मुताबिक मरने वाले बच्चे के परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने मासूम के साथ गलत काम करने की कोशिश की और मासूम के शोर मचाने पर उसने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने 15 साल के नाबालिग को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि मरने वाले बच्चे की पहचान अरुण के रूप में की गई है।

इस संबंध में थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया गया है और मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil Kapoor

Related News

static