लाठी से पिटवाया, कॉलर पकड़कर घसीटा... लोन वसूली के लिए सातवें आसमान पर पहुंचा तहसीलदार का गुस्सा, किसान से बदसलूकी का वीडियो वायरल
punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 06:53 PM (IST)
अमेठी : यूपी के अमेठी जिले से एक तहसीलदार और उनकी टीम की गुंडई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तहसीलदार और कुछ पुलिसकर्मी बाप और बेटे को लाठी और लात-घूंसों से पीटते नजर आ रहे हैं। वहीं बीच बचाव में जब परिजन आगे आए तो उनपर भी लाठी चार्ज कर दी गई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद तहसीलदार की जमकर आलोचना हुई। जिसपर तहसीलदार ने सफाई देते हुए कहा कि गांव में चल रही चुनावी रंजिश के कारण कुछ लोग उनका नाम खराब करने का प्रयास कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला अमेठी जिले के तिलोई तहसील के इन्हौना थाना क्षेत्र के ओतिया गांव का है। यहां रहने वाले किसान रिजवान अहमद ने बैंक से कर्ज लिया था जिसका ब्याज सहित कुल बकाया 30 लाख से अधिक हो गया था, जिसे वह अदा नहीं कर पाया था। किसान द्वारा लिए गए कर्ज को जमा कराने के लिए बैंक ने तहसील को नोटिस दी थी। जिसके बाद तिलोई तहसीलदार अभिषेक यादव अपनी टीम के साथ किसान रिजवान अहमद के घर पहुंच गए। उन्होंने रिजवान से कर्ज जमा करने की बात कही। जिसपर किसान रिजवान ने उनसे कुछ समय मांगा। जिसपर तहसीलदार आग बबूला हो गए और रिजवान को हिरासत में लेने का फरमान सुना दिया।
तहसीलदार की बदसलूकी
तहसीलदार के आदेश पर होमगार्ड किसान को धकियाते हुए जबरन घर से बाहर लेकर आए। गांवभर में उसे बेइज्जत किया। जिसके बाद तहसीलदार के साथ मौजूद होमगार्ड के जवान और अन्य कर्मचारियों ने रिजवान का कॉलर पकड़कर बलपूर्वक उसे गाड़ी में बैठा लिया। रोकने आए पिता को लाठी से पीट दिया। बाद में पिता को भी थाने बुलाया। तहसीलदार और उसके साथ मौजूद होमगार्ड की इस दबंगई का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि अब दोनों को छोड़ दिया गया है।
तहसीलदार ने जारी किया प्रेस नोट
वहीं, वायरल वीडियो को लेकर तहसीलदार ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए दावा किया कि किसान और उसके बेटे के द्वारा उनकी टीम के साथ धक्का मुक्की की गई थी। मारपीट वाली बात सच नहीं है। लेकिन वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे होमगार्ड के जवान रिजवान अहमद के साथ मारपीट कर रहे हैं। उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर ले जाया जा रहा है।