बुलंदशहर: थूक लगाकर सब्जी बेचने का वीडियो वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 06:38 PM (IST)

बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर में थूक लगाकर सब्जी बेचने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  जानकारी के अनुसार, अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के नगर सब्जी मंडी में एक व्यक्ति का सब्जी का कारोबार है। दिल्ली तक वह सब्जी सप्लाई करता है। जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपनी सब्जी पर बार-बार थूकता हुआ नजर आ रहा है। 

वहीं सब्जी खरीदने गए किसी ग्राहक ने ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में उसे वायरल कर दिया । जिसकी चारों तरफ आलोचना हो रही है। वहीं पुलिस ने भी वीडियो को संज्ञान में लेने के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।  आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
उधर क्षेत्र के लोगों ने बताया कि यह व्यक्ति कई बार थूक लगाकर सब्जी बेचता हुआ पकड़ा जा चुका है।। पहले भी उसके थूक लगाने की वीडियो वायरल हो चुके हैं।  

 

सीओ अनूपशहर ने बताया कि एक वीडियो संज्ञान में आया है जिसमें एक सब्जी विक्रेता सब्जी पर बार-बार थूक कर सब्जी को दूषित करता हुआ नजर आ रहा है। सब्जी कारोबारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सब्जी कारोबारी समीम अनूपशहर का ही रहने वाला है। आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है। इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static