अतिक्रमण हटाने के दौरान एक युवक को पुलिस ने जड़ा थप्पड़, वीडियो हो रहा वायरल
punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 05:26 PM (IST)

बलिया: सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के सिकंदरपुर में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान एक व्यक्ति शेषनाथ यादव का प्रसाशन से किसी बात को लेकर बहस हो गई। जिसके बाद थानाध्यक्ष विकास पांडे ने शेषनाथ यादव को थप्पड़ जड़ दिया और उसे अपनी जीप में बैठा दिया। जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। यह वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है।
#बलिया सिकंदरपुर तहसीलक्षेत्र के सिकंदरपुर में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा था।इसी दौरान एक व्यक्ति जिसका नाम शेषनाथयादव है का प्रसाशन से किसी बात को लेकर बहस हो गई जिसके बाद थानाध्यक्ष विकास पांडे ने शेषनाथयादव को थप्पड़ जड़ दिया।@balliapolice @Uppolice pic.twitter.com/RuK9wBwKek
— Punjab Kesari-UP/UK (@UPkesari) December 14, 2024
वहीं, इस मामले को लेकर शेषनाथ यादव का कहना है कि वो दुकान पर बैठे थे उसी दौरान अधिकारी अतिक्रमण हटाने के लिए आये उसी दौरान किसी ने कहा कि अधिकारी आये हुए हैं और आप उठ नहीं रहे हैं इसी के बाद वह डांटने लगे और थप्पड़ जड़ दिया। वहीं इस मामले में जब थानाध्यक्ष से बात की गई तो उनका कहना है कि अतिक्रमण हटाया जा रहा था एक व्यक्ति अधिकारियों से बहस कर रहा था तो उसे डांट डपट कर हटाया गया। कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है थाने से ही हिदायत देकर छोड़ दिया गया।