बरेली में सड़क पर कत्लेआम: टेंपो चालक को फावड़े से काट डाला, बेटा पैसे लेने गया था... वापिस लौटा तो बाप पड़ा था लहूलुहान
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 09:26 AM (IST)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के थाना कैंट इलाके में सोमवार रात एक दर्दनाक और सनसनीखेज वारदात हुई। 53 साल के एक टेंपो चालक अब्दुल हमीद की एक युवक ने बीच सड़क पर फावड़े से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस खौफनाक घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और फावड़ा भी बरामद कर लिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
अब्दुल हमीद बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के उडला जागीर गांव के रहने वाला था। वह रोजाना टेंपो से रेत-बजरी की सप्लाई का काम करता था और इसी सिलसिले में वो सोमवार रात कैंट थाना क्षेत्र के ठिरिया निजामत खां रोड पर लोडर लेकर पहुंचा था। उनके साथ उनका बेटा नदीम भी था। नदीम पैसे लेने किसी ग्राहक के घर गया हुआ था। उसी दौरान, ठिरिया निजामत खां इलाके का रहने वाला एक युवक शहरोज वहां पहुंचा और किसी बात को लेकर अब्दुल हमीद से बातचीत और बहस करने लगा। बहस इतनी बढ़ गई कि शहरोज ने वहीं पास पड़े लोडर से फावड़ा उठाया और अब्दुल हमीद के सीने पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। जब तक लोग कुछ समझ पाते, अब्दुल हमीद की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर
घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि शहरोज अब्दुल हमीद के पास आता है, दोनों के बीच थोड़ी बातचीत होती है फिर अचानक वह हमला कर देता है और भागता नहीं, वहीं खड़ा रहता है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया है और उसे जांच का हिस्सा बनाया गया है।
पुलिस की कार्रवाई
वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कैंट थाना पुलिस, फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वाड, एसपी सिटी और सीओ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल किया गया फावड़ा भी बरामद कर लिया है। पुलिस अब शहरोज से पूछताछ कर रही है कि उसने हत्या क्यों की, और क्या इसके पीछे कोई पुरानी रंजिश या मानसिक परेशानी थी।
मजदूरी करके पेट पालता था अब्दुल हमीद
अब्दुल हमीद, बरेली में रेत-बजरी की सप्लाई करने वाले एक साधारण मेहनतकश व्यक्ति था। वह जावेद खान की दुकान पर काम करता था और कई सालों से इसी काम से परिवार का गुजारा कर रहा था।
इलाके में फैली दहशत
इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा और डर है। आम जनता और दुकानदारों ने इस नृशंस हत्या की कड़ी निंदा की है और पुलिस से सख्त सजा की मांग की है। वहीं पुलिस हत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर चार्जशीट तैयार की जा रही है।