सलवार-सूट और मुस्कान के पीछे छुपा आतंक: डॉक्टर शाहीन सिद्दीकी गिरफ्तार, जैश-ए-मोहम्मद से गहरा कनेक्शन आया सामने

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 08:03 AM (IST)

Kanpur News: लखनऊ की महिला डॉक्टर शाहीन सिद्दीकी को सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकवादी कनेक्शन के मामले में गिरफ्तार किया है। शाहीन को जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग कमांडर और फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल की अहम सदस्य बताया जा रहा है। शाहीन ने 25 साल पहले प्रयागराज से मेडिकल की पढ़ाई की और इसके बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर काम किया। शाहीन की कॉलेज में तैनाती के दौरान एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वह सलवार-सूट पहने, चश्मा लगाए और चेहरे पर मुस्कान लिए दिखाई दे रही हैं। जीएसवीएम कॉलेज के फार्माकोलॉजी विभागाध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि शाहीन का नाम आना बेहद चौंकाने वाला है। मैं उसे एक पेशेवर और सहकर्मी के रूप में जानता था। यह करीब 13-14 साल पहले की बात है, उसके बाद मेरा उनसे कोई संपर्क नहीं रहा।

जांच में मिले सनसनीखेज खुलासे
जांच एजेंसियों का कहना है कि शाहीन का पाकिस्तान में बैठे जैश आतंकी मसूद अजहर की बहन सादिया से संपर्क था। वह जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग की इंडिया हेड के रूप में काम कर रही थी। शाहीन का निकाह साल 2013 में डॉक्टर हयात जफर से हुआ था। इनके दो बच्चे हैं। डॉक्टर हयात ने बताया कि यह अरेंज मैरिज थी, लेकिन बच्चों के जन्म के बाद शाहीन ने अचानक अलग होने का फैसला किया और तलाक ले लिया। डॉक्टर हयात के अनुसार, तलाक के बाद से शाहीन और उनके बच्चों का कोई संपर्क नहीं रहा, और बच्चे अपनी मां को जानते तक नहीं हैं।

कैरियर और बर्खास्तगी
शाहीन ने साल 2013 में अचानक मेडिकल कॉलेज में जाना बंद कर दिया, जिसके चलते 2021 में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। इसके बाद वह फरीदाबाद चली गई। वहां वह गिरफ्तार किए गए आतंकी डॉक्टरों में से एक की करीबी बताई जा रही हैं।

हथियार और परिवारिक कनेक्शन
शाहीन के पास से कश्मीर पुलिस ने खतरनाक हथियार बरामद किए, जिसके बाद उसे फरीदाबाद से गिरफ्तार कर श्रीनगर ले जाया गया। इसके अलावा, शाहीन का भाई परवेज भी यूपी एटीएस की हिरासत में है। डॉक्टर हयात के मुताबिक, शादी के समय परवेज MBBS कर रहा था और ज्यादा बातचीत नहीं करता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

static