'नंगे बदन, लंबे घने बाल वाले लड़के आते और खेत में खींच ले जाते...', UP में ‘न्यूड गैंग’ का आतंक, महिलाएं और बच्चियां निशाने पर! लोगों में डर का माहौल
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 06:58 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश में आए दिन कोई नया आतंक देखने को मिलता है। कभी ड्रोन वाला भूत तो कभी कुछ, जैसे-तैसे ड्रोन का मामला शांत हुआ तो न्यूड गैंग चर्चाओं में आ गया। जी हां, यूपी के मेरठ में नंगे बदन, लंबे घने बाल वाले 2 लड़के चुपके से आते हैं और लड़की को देखते ही हमला कर देते हैं। लड़कियों को खेत में ले जाकर जबरदस्ती करने का प्रयास करते हैं।
महिला को खेतों में घसीटने की कोशिश
जिले के दौराला क्षेत्र में महिलाओं पर बुरी नजर रखने वाले इस कथित ‘न्यूड गैंग’ का खौफ बढ़ता जा रहा है। अब तक चार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। ताजा मामला भराला गांव का है, जहां एक महिला अपने कार्यस्थल की ओर अकेले जा रही थी। रास्ते में दो युवकों ने उसे खेतों की ओर खींचने का प्रयास किया। महिला ने शोर मचाया और साहस दिखाते हुए खुद को छुड़ा लिया। उसकी चीखें गांववालों ने सुनीं और मौके पर पहुंच गए। उन्होंने खेतों को चारों तरफ से घेर लिया। हालांकि आरोपी बचकर मौके से फरार हो गए। महिला ने अपने परिजनों को बताया कि दोनों आरोपी बिना कपड़ों के थे और उनके लंबे घने बाल थे। हालिया घटना ने गांववालों और पुलिस दोनों को चिंता में डाल दिया है।
चौथा मामला, पहले की तीन घटनाएं दबा दी गईं
ग्रामीणों ने बताया कि यह चौथा ऐसा मामला सामने आया है। इससे पहले तीन घटनाएं और हो चुकी थीं, लेकिन शर्म और सामाजिक दबाव के चलते पीड़ित परिवारों ने केस दर्ज नहीं कराया। इस बार मामला पुलिस तक पहुंचने पर हड़कंप मच गया।
पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
घटना के बाद पुलिस ने गांव और आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। पिछले शनिवार को कई घंटे तक ड्रोन से खेतों और जंगलों की तलाशी ली गई, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। अब वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं और महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है।