वृन्दावन में बंदरों का आतंक: दरोगा की टोपी लेकर भागा बंदर, स्थानीय लोग परेशान

punjabkesari.in Tuesday, Aug 23, 2022 - 04:31 PM (IST)

वृन्दावन: यूपी के मथुरा में बंदरों का आतंक रूकने का नाम नहीं ले रहा है। यहां बंदरों से स्थानीय लोग ही नहीं अफसर भी परेशान हैं। आए दिन बंदर कुछ न कुछ करते ही रहते हैं। इस बार बंदरों के आतंक का शिकार दरोगा हो गए।

PunjabKesari

ताजा मामला जिले के बांके बिहारी मंदिर का है। यहां एक सैलेंद्र शर्मा नामक दरोगा जिसकी डयूटी बांके बिहारी मंदिर में लगी हुई थी। इस दौरान बंदर दरोगा की टोपी लेकर भाग गया। बता दें कि यह दरोगा जिले के थाना जैंत इलाके की चौकी आझई पर पोस्टेड है। अभी 2 दिन पहले यहां एक बंदर डीएम का चश्मा लेकर भाग गया था।

PunjabKesari

चश्मे के लिए डीएम को काफी परेशानी से गुजरना पड़ा था। बंदरों की इस हरकतों से स्थानीय लोग और बाहरी श्रद्धालु बेहद परेशान हैं। बताया जा रहा है कि अभी तक बंदरों के हमले में कई लोगों की जान चली गई है। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि इस मामले में स्थानीय प्रशासन और यूपी सरकार बंदरों के आतंक का कोई समाधान नहीं कर पा रही है। अगर ऐसे ही बंदर लोगों पर हमला करते रहे तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?






 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static