पंचायत का अनोखा फरमान ! किशोरी से छेड़छाड़ के आरोपी को मिली 15 चप्पलों की सजा
punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2023 - 03:32 PM (IST)

Hapur News, (सुनील गिरि): उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से पंचायत द्वारा अनोखा फरमान सुनाए जाने का मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक ने एक किशोरी से छेड़छाड़ कर दी, जिसके बाद पंचायत ने फरमान सुनाया कि पीड़िता आरोपी युवक को पंद्रह चप्पल मारेगी। वहीं आरोपी युवक के पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है।
2 मिनट में मारी 15 चप्पल
पूरा मामला हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। आरोपी युवक पर लड़की का वीडियो बनाने और उसे वायरल करने का आरोप है। मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने लड़की का कोई वीडियो बना लिया था और उसपर शादी का दबाव बना रहा था। लड़की ने कई बार उसे ऐसा करने से मना किया, इसके बावजूद भी उसने वीडियो वायरल कर दिया। लड़की ने परिजनों को इसकी जानकारी दी। आरोपी और पीड़ित आसपास के ही थे तो पंचायत बुलाई गई। पंचायत ने आरोपी को चप्पल से पीटने का फरमान सुनाया। भरी पंचायत में युवती ने करीब 2 मिनट में युवक को 15 चप्पल मारी। इतना ही नहीं इसके बाद उसका शर्ट भी उतरवा दी गई। वायरल वीडियो में कुछ महिलाएं यह कहती हुई सुनी जा सकती हैं कि जिस वीडियो को उसने वायरल किया, उसे पूरे गांव ने देखा है। इसके भी पूरे कपड़े उतरने चाहिए।
वीडियो वायरल होने के बाद हापुड़ पुलिस सवालों के घेरे में हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने दावा किया है, ‘पुलिस तक मामला पहुंचा था लेकिन केस दर्ज करने से पहले पुलिस समझौता करने का मौका दिया था, जिसके बाद पंचायत हुई और चप्पल से पीटने का फरमान सुनाया गया।’ हालांकि इस मामले में पुलिस की तरफ से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है। पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाये जा रहे हैं कि क्या यह मामला पुलिस की जानकारी में था या नहीं।