Crime News: बच्ची से बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने मारी गोली, अंधेरे में हुआ मुठभेड़

punjabkesari.in Sunday, Mar 16, 2025 - 01:03 PM (IST)

लखनऊ: पुलिस ने लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में सात साल की एक बच्ची से बलात्कार करने के आरोपी को शनिवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) शशांक सिंह ने कहा, ‘‘बच्ची से बलात्कार के आरोपी मोहम्मद सरजू के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी कि वह वारदात को अंजाम देने के बाद लखनऊ से भागने की फिराक में है। इस पर विभूतिखंड थाने की पुलिस ने उसका पीछा किया और हैनीमैन चौराहे पर उसे रोकने की कोशिश की।'' सिंह ने कहा कि रोके जाने पर सरजू ने पुलिस पर गोली चला दी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आत्मरक्षा में आरोपी पर गोली चलाई जो उसके पैर में लगी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। राजधानी लखनऊ में शनिवार को सात वर्षीय बच्ची के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले आरोपी ने कथित तौर पर बलात्कार किया था।

सहायक पुलिस आयुक्त राधा रमण सिंह ने कहा था, ‘‘रेलवे क्रॉसिंग के पास रहने वाली बच्ची को शनिवार दोपहर उसी इलाके का एक व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया और एक सुनसान जगह पर उसके साथ बलात्कार किया। उसके माता-पिता उसे पास के अस्पताल ले गए जहां से उसे किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया गया।'' उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्यों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static