हमीरपुर में गोली कांड का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से हुआ घायल
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 11:58 PM (IST)

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र में बाइक मिस्त्री को गोली मारकर घायल करने वाले आरोपी को शनिवार देर शाम पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।
गोली लगने से घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को देर रात क्षेत्र के मोहाल रागौल निवासी बाबू दिलावर नीरज सहित आधा दर्जन लोगों ने दुकान में धावा बोलकर लाठी डंडो से मिस्त्री अतीश व अन्य लोगो को जमकर मारापीटा था। बाद में बाबू ने अतीश पर अवैध तमंचे से गोली मार कर घायल कर दिया था। घायल के भाई स्वतंत्र की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। शनिवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि घटना का एक अज्ञात आरोपी कस्बा के मोहल्ला भक्कू कुंआ हैदरगंज असौड़ा निवासी निहालुद्दीन तिंदुही गांव के रास्ते में कहीं भागने की फिराक में हैं। तभी पुलिस ने उसका पीछा किया।
पुलिस को देखते ही आरोपी निहालुद्दीन ने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी अपना बचाव करते हुए फायरिंग की जिसमें पुलिस की गोली निहालुद्दीन के पैर में लगी और वह गिर पड़ा। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए कस्बा स्थित सीएचसी पहुंचाया। जहां से डाक्टरों ने सदर अस्पताल हमीरपुर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस के मुताबिक “युवक पर हमले और फायरिंग की घटना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुठभेड़ में एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है, उसके पास से तमंचा बरामद किया गया है। बाकी फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।