रेप पीड़िता पर आरोपियों ने बनाया सुलाह का दबाव, इनकार करने पर कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या

punjabkesari.in Tuesday, Nov 21, 2023 - 12:13 PM (IST)

UP News (करन सिंह): उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में रेप पीड़िता की हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मुकदमे में सुलह नहीं करने पर बेखौफ आरोपियों ने रेप पीड़िता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए है। दरअसल, शारदीय नवरात्रि से पहले ही आरोपी जमानत पर जेल से रिहा होकर घर आया था। जिसके बाद से लगातार पीड़िता पर मुकदमे में सुलह करने का दबाव बना रहे थे। जब पीड़िता ने सुलह करने से मना कर दिया तो आरोपियों ने कुल्हाड़ी से काटकर उसकी हत्या कर दी।

PunjabKesari
यह पूरी घटना महेवाघाट थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने इस मामले में परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। एसपी ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि करीब 5 बजे थाना महेवा घाट पर सूचना मिली कि ढेरहा गांव में एक ही बिरादरी के दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश और मुकदमेबाजी को लेकर आपस में विवाद हुआ। जिसमे एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की एक 20 वर्षीय युवती की धारदार हथियार से हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस तथा फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें लगा दी।

PunjabKesari
हत्या के बाद आरोपी हुआ फरार
बताया जाता है कि शारदीय नवरात्रि से पहले ही आरोपी जेल से जमानत पर रिहा होकर घर आया था। जिसके बाद पीड़िता व उसके परिवारजनों पर लगातार सुलह-समझौता का दबाव बनाया जा रहा था। सुलह नहीं करने पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी जाती थी। सोमवार की शाम अपनी भाभी के साथ पीड़िता इसी बात की शिकायत कर थाना से लौट रही थी। घर के सामने गांव की मुख्य सड़क पर पहले से घात लगाकर बैठे आरोपी पवन कुमार, भाई अशोक ने पीड़ित युवती के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। खून से लथपथ पीड़िता गिर पड़ी तो हमलावर ने भाभी के सामने ही उसके सिर पर ताबड़तोड़ लगभग छह वार किए। इसके बाद कुनबे के साथ घर में ताला बंद कर मौके से फरार हो गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static