रामजीलाल सुमन पर हमला प्री-प्लान्ड था... तलवार-पत्थर लेकर आई करणी सेना- रामगोपाल का आरोप
punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 03:08 PM (IST)

इटावा (अरवीन कुमार): उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी की प्रदेश इकाई के सचिव गोपाल यादव ने राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन के आगरा स्थित आवास पर करणी सेना के हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर करणी सेवा का हमला सामंती सोच का परिचायक है। उन्होंने आज उनके परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने इस घटना की निंदा की। यादव ने कहा कि इसे लेकर साम्यवादी पार्टी बड़े आंदोलन की तैयारी में है। ईद के बाद पार्टी पूरे प्रदेश में इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी।
सामंतवादियों को रामजी सुमन का बयान बर्दाश्त नहीं हुआ
समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेश सचिव गोपाल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुआ कोई भी संगठन ऐसा नहीं चाहता है कि उनके विरोध में कोई बात प्रस्तुत की जाए और अगर कोई बात कहीं भी जाती है तो उसको लेकर भारतीय जनता पार्टी और उससे जुड़े हुए संगठन विरोध प्रदर्शन पर आमादा हो जाते हैं ऐसा ही कुछ समाजवादी पाटी के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन के आवास पर करणी सेवा के हमले ने यह बात साबित कर दी है।
संविधान को खत्म करना चाहती है बीजेपी
समाजवादी पार्टी से राज्य सभा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर करणी सेना के हमले पर समाजवादी पार्टी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश सचिव गोपाल यादव ने कहा कि रामजीलाल सुमन दलित नेता हैं, सामंतवादियों को उनका बयान बर्दाश्त नहीं हुआ है इसलिए हमला किया गया है। यादव ने कहा कि इस बात का अंदेशा पहले से ही था कि भाजपा और उससे जुड़े हुए संगठन लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं । बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान को खत्म करना चाहते हैं। हम लोगों की जो अभिव्यक्ति की आजादी मिली है। रामजीलाल सुमन ने जो वक्तव्य दिया है, वह इतिहास के आधार पर सदन में दिया है।
सुमन दलित समाज से हैं इसलिए इन उन पर हमला हुआ
उन्होंने कहा कि सांसद होने के बाद उनके घर पर हमला सबसे खराब उदाहरण है, सामंतवादी लोगों को पसंद नहीं है, चाहे इतिहास में सही हो उनको जो पसंद नहीं है वह बात ना कहीं जाए। यही वे साबित करना भी चाहते है। यादव ने कहा कि सुमन जी दलित समाज से हैं इसलिए इन लोगों को और भी बर्दाश्त नहीं हुआ है। इसलिए उनके घर पर हमला किया गया । उन्होंने कहा कि आगरा में विधायक और पूर्व मंत्री की लड़ाई लूट के बंदरबांट की लड़ाई है। भाजपा के लोग आपस में ही लड़ रहे हैं। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की शव यात्रा में विधायक और पूर्व मंत्री आपस में लड़ रहे हैं। मारपीट कर रहे हैं इससे अधिक शर्मनाक क्या हो सकता है। यादव ने कहा कि सरकार जब 8 साल की अपने उत्कृष्ट कार्यो का बखान कर रही है यह केवल लूट की सरकार है, अब तक की सरकारों में सबसे खराब शासन इस सरकार का देखा नहीं होगा।
2027 के चुनाव में जनता सबक सिखाएगी
किसानों को अपनी फसल के लिए खाद के बदले लाठियां मिल रही थी, नौकरी किसी को मिल नहीं रही है और महिलाएं भी सुरक्षित नहीं है। पुलिस बेलगाम है, विद्युत कर्मी सुबह-सुबह घरों में घुस जाते हैं और उस समय महिलाएं घर में नहा रही हो, मर्यादाएं तोड़ते हैं। स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार है, मिट्टी का अवैध खनन चलता है, सत्ता रूढ़ के दल के सहयोग से यह सब हो रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले 2027 के चुनाव में ऐसे ही यह लोग लडकर खत्म हो जाएंगे, और इनको जनता बाहर का रास्ता दिखाएगी।