नर्म पड़े राकेश टिकैत के तेवर, कहा- संघर्ष से समाधान की ओर जा रहा है आंदोलन

punjabkesari.in Wednesday, Dec 08, 2021 - 05:37 PM (IST)

गाजियाबाद: किसान आंदोलन को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के तेवर नर्म पड़ते नजर आ रहे हैं। टिकैत ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि आंदोलन अब संघर्ष से समाधान की ओर जा रहा है।

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि कल कुछ बिंदू बना कर दिए गए थे, सरकार से उन बिंदुओं पर बात होनी है अगर उन तमाम बिंदुओं पर बात बन जाती है तो आंदोलन समाप्त होना ही है। कोई भी आंदोलन हो तो समाप्त होता ही है, लेकिन जिन बिंदुओं पर हमने बात की है। उन बिंदुओं पर समाधान होता है तभी आंदोलन समाप्ति की ओर चलेगा।

बता दें कि सरकार ने किसानों पर दर्ज मुकदमों की वापसी और किसान आंदोलन के दौरान मौत का शिकार हुए किसानों के परिजनों को मुआवजे जैसी मांगों पर नरम रुख दिखा है। वहीं इस पर राकेश टिकैत ने इस अच्छा कदम करार देते हुए कहा कि इस पर हम भी (किसान नेता) सकारात्मक रुख अपनाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static