किसान आंदोलन नहीं कुचल पाई BJP सरकार तो अब किसानों को कुचल रही: राजभर

punjabkesari.in Sunday, Oct 03, 2021 - 07:01 PM (IST)

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी के तिकुनिया क्षेत्र में रविवार को धरने पर बैठे किसानों को एक कार ने कुचल दिया। इस हादसे में 6 किसानों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अपनी मांगों को लेकर धरने पर किसान डटे हुए थे। सूत्रों की मानें तो भाजपा नेता के बेटे की गलती बताई जा रही है। इस मामले पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने जमकर निशाना साधा है। ट्वीट कर राजभर ने भाजपा सरकार को तानाशाही सरकार बताया है। 
PunjabKesari
मामले में  ओपी राजभर ने ट्वीट के जरिए कहा कि "लखीमपुर खीरी में कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों पर भाजपा सरकार के गृह राज्य मंत्री टेनी के बेटे ने गाड़ी से रौंदा,कई किसानों की मौत एवं कई घायल गए। तानाशाही भाजपा सरकार ऑंदोलन नहीं कुचल पाई तो किसानों को ही कुचल बदला ले रही है। हर ज़ुल्म का हिसाब अब जनता करेगी ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static