खड़ी बाइक से ब्लैक कोबरा सांप निकलने से मचा हड़कंप, बाल बाल बचा युवक
punjabkesari.in Saturday, Aug 27, 2022 - 03:47 PM (IST)

हाथरस: यूपी के हाथरस में रेलवे स्टेशन पर खड़ी बाइक में ब्लैक कोबरा सांप निकलने से हड़कंप मचा गया। जिससे बाइक सवार युवक बाल बाल बचा। वहीं कुछ बहादुर लोगों के द्वारा बामुश्किल सांप को पकड़कर बोतल में बंद किया गया, उसके बाद ही बाइक सवार युवक ने चैन की सांस ली।
बता दें कि हाथरस के थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव पवलोई निवासी सत्येंद्र कुमार नामक युवक अपनी बाइक से हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन पर अपने रिश्तेदार को छोड़ने आया था। रिश्तेदार को छोड़कर अपने गांव वापस जाने के लिए बाइक पर बैठा ही था कि अचानक बाइक में से सांप निकल आया। इतने में बाइक सवार युवक सतेंद्र बाइक से नीचे उतर गया। सांप को देख स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया और राहगीरों की भीड़ बाइक के पास जुट गई।
इसी भीड़ में से दो बहादुर युवक गोपाल शर्मा व सतीश शर्मा द्वारा कोबरा सांप को पकड़कर बोतल में बंद कर लिया गया और जंगल में छुड़वाया गया। जब जाकर बाइक सवार युवक ने राहत की सांस ली और फिर वह अपने गांव के लिए रवाना हो गया।