अनाज रखने वाली टंकी में मिला बच्चे का शव, मां, पिता और दादा गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2019 - 04:53 PM (IST)

नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा क्षेत्र के जेवर थाना क्षेत्र के गांव गोपालगढ़ से 11 अगस्त को लापता हुए बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस ने बच्चे की मां, पिता और दादा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि आठ महीने के बच्चे का शव बुधवार को पुलिस को मिला था और इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के यह पता चला कि बच्चे की हत्या की गई है।

उन्होंने बताया कि हत्या के मामले में पुलिस ने बच्चे की मां, पिता और दादा को शव को छुपाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शक होने पर पुलिस ने बच्चे की मां हेमा को हिरासत में लेकर जब पूछताछ किया तो, उसने बताया कि उसका उसके पति से बच्चे को लेकर लगातार विवाद रहता था और उसका पति यह शक करता था कि बच्चा उसका नहीं है।

अधिकारी ने बताया कि इसी विवाद के चलते उसने 11 अगस्त को बच्चे की चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी, तथा शव को अनाज रखने वाली टंकी में छुपा कर रख दिया, और बाद में उसने इस बात की जानकारी अपने पति रोहतास एवं ससुर को दी, जिन्होंने बच्चे का निकाल कर वहां से जंगल में फेंक दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static