Rampur News: मोबाइल पर बात करते समय कोतवाली में तैनात सिपाही ने सरकारी राइफल से खुद को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 10:02 PM (IST)

Rampur News, (रवि शंकर): टांडा कोतवाली में तैनात सिपाही ने थाना परिसर में रायफल से गोली मार ली है, गोली लगने से सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई है। गोली की आवाज से कोतवाली में अफरा तफरी मच गई है। गोली लगने के बाद साथी सिपाही और अन्य पुलिसकर्मी सिपाही को अस्पताल लेकर पहुंचे, तो डाक्टर ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया।
PunjabKesari
थाना टांडा में तैनात सिपाही अंकित सिंह ने रविवार की शाम सात बजे अपनी सरकारी रायफल से गोली मार ली है। कुछ देर पहले ही सिपाही ड्यूटी करने के लिए असलाह लेकर निकला था। जैसे ही वह असलाह लेकर थाना परिसर में आया था और मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था कि बात करते समय सिपाही ने खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज से कोतवाली में खलबली मच गई साथी पुलिस कर्मियों और अन्य सिपाहियों द्वारा सिपाही अंकित सिंह को अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक अजय कुमार में मृत घोषित कर दिया। सिपाही अंकित सिंह ग्राम ढलना पोस्ट खानपुर बुलंदशहर का निवासी था उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। पुलिस ने सिपाही के परिजनों को सूचना दे दी है।

उधर, सिपाही की मौत की सूचना पाते ही एडिशनल एसपी अतुल कुमार श्रीवास्तव, सीओ कीर्ति निधि आनंद कोतवाली पहुंचे  और घटना स्थल को देखा, उसके बाद अस्पताल पहुंचकर मृतक के शव को देखकर प्रभारी अधिकारी ओंकार से जानकारी ली। सूचना मिलते ही एसडीएम कुमार, नायब तहसीलदार अमित कुमार भी अस्पताल पहुंचे, उधर जैसे जैसे यह सूचना नगर के लोगों को मिली तो वह भारी संख्या में आम लोगों सहित जिम्मेदार अस्पताल पहुंचे। वहीं पुलिस सिपाही के आवास सहित घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static