3 साल बाद घर वापिस लौटा लड़का, घर वालों को सुनाई आप बीती फिर पहुंचा पुलिस के पास...

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2023 - 06:05 PM (IST)

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई से तीन साल पूर्व अपहरण होकर देहरादून में बेचा गया नाबालिग लड़का दबंगों के चंगुल से अपनी जान बचाकर अपने घर वापिस आया है...नाबालिक लडके ने अपने घर पहुंच कर परिजनों को आपबीती सुनाई...जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा...अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेन्द्र कुमार से मिलकर अपहरण कर बेचने का शिकायती पत्र दिया है..वहीं पूर्व प्रधान विस्सू सिंह ने बताया कि 2021 में ये मामला सामाने आया था...जिसके बाद मुकदमा दर्ज लिखा गया...वही अब दो साल बाद लड़का वापस आया है...जिसके बाद थाने मुकदर्मा दर्ज कराया गया है...वही इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया की सुरसा थाना क्षेत्र के जूरा गाँव का एक 15 वर्षीय लड़का 2021 में घर से नाराज़ होकर चला गया था जो दो वर्षों बाद घर लौटा है..जिसके द्वारा एक प्रार्थना पत्र देकर तीन लोगों पर अपहरण कर बेचने का आरोप लगाया गया है...।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static