Moradabad News: रिसेप्शन पार्टी में दुल्हन का बैग चोरी, वेटर पर चोरी की आशंका, FIR दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2023 - 02:43 PM (IST)

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक रिसेप्शन पार्टी में चोरी करने का मामला सामने आया है, दरअसल, कटघर थाना क्षेत्र में गाड़ी खाना निवासी प्रमोद कुमार यादव का जीरो प्वाइंट के पास राज किरण डिग्री कॉलेज है। उनके बेटे अखिल IT कंपनी में इंजीनियर हैं। परिवार का कहना है कि 14 जून की रात कटघर थाना क्षेत्र में ही रामपुर रोड पर होटल क्लार्क इन में शादी की रिसेप्शन पार्टी थी। पार्टी में उनके दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए थे। पीड़ित परिवार का आरोप है कि 10-12 लोग एक टेबल पर दूल्हा- दुल्हन के साथ खाना खा रहे थे। खाने के दौरान दुल्हन ने अपना बैग टेबल पर ही रख लिया था। इसके बाद वहां बैग गायब हो गए। काफी पूछताछ की उसके बाद भी कही पता नहीं चला उन्होंने होटल मैनेजर को मामले की जानकारी दी। परिजनों ने आशंका जताई है कि वेटर ने इस घटना को अंजाम दिया है।

बता दें कि कटघर थाना क्षेत्र में गाड़ी खाना निवासी प्रमोद कुमार यादव की शादी के बाद जिले के ही एक होटल में रिसेप्शन पार्टी थी। पार्टी के दौरान दुल्हन का बैग और कैस चोरो ने उड़ा दिए। दुल्हन को तब इसकी जानकारी हुआ उसने देखा कि जिस टेबल पर उसने बैग रखे थे वहां पर बैग था ही नहीं। उन्होंने आप- पास घूम रहे वेटर पर चोरी का संदेह जताया है। उन्होंने बताया कि बैग में सोने की 0 2 अंगूठी, सोने की एक चेन, 50 हजार रुपए, एक घड़ी और गिफ्ट में मिले कुछ लिफाफे समेत अन्य कुछ सामान था।

हालांकि इस मामले में पीड़ित परिजनों ने एफआईआर दर्ज करा दी है। पुलिस होटल में लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपी की पहचान करने में जुटी है।  वहीं पीड़ित परिवार ने कहा कि होटल प्रबंधन से इस मामले की शिकायत की थी। तब होटल प्रबंधन ने उन्हें आश्वासन दिया था कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। लेकिन होटल प्रबंधन की ओर से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई। उन्होंने कहा कि जब डीआईजी से गुहार लगाई फिर मामले में केस दर्ज किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static