Crime News: बेखौफ दबंगों ने चारा काटने गई दलित महिला को नग्न कर पीटा, पति की तहरीर पर गांव के 4 आरोपियों पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2023 - 12:54 PM (IST)

रामपुरः जिले में चारा काटने जंगल गई एक दलित महिला के साथ गांव के दंबंगों ने छेड़खानी की। उसकी पिटाई के बाद कपड़े फाड़ दिए। आरोपी बेहोशी की हालत में नग्न अवस्था में उसे खेत में ही छोड़ गए। परिजन उसकी तलाश करते खेत पहुंचे तब घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने पति की तहरीर पर गांव के ही चार आरोपियों  के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

PunjabKesari

विरोध किया तो दी जाति सूचक गालियां, अंजाम भुगतने की धमकी  
पटवाई थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला शुक्रवार शाम को अपने खेत पर चारा काटने के लिए गई थी। लौटते वक्त गांव के ही महिपाल पुत्र रोशनलाल, हीरालाल पुत्र होरीलाल, राजकुमार पुत्र नारायण और नन्हे पुत्र मोहम्मद नबी ने महिला को अकेला देख बुरी नियत से गंदी बातें बोलना शुरू कर दीं। जिसका महिला ने विरोध किया तो उसको जाति सूचक शब्दों से गालियां देते हुए धमकी देने लगे।

Rampur: Woman molested thrashed, stripped naked and thrown into forest

अकेलेपन का फायदा उठाकर बुरी नीयत से उसे दबोच लिया
वहीं आरोप है कि इन लोगों ने उसके अकेलेपन का फायदा उठाकर बुरी नीयत से उसे दबोच लिया और उसके साथ मारपीट की। उसे निर्वस्त्र कर दिया। इस घटना के बाद महिला बेहोश हो गई। जब उसे होश आया तो घर पहुंची जहां आप बीती घरवालों को बताते हुए कहा कि उसके साथ गांव के ही लोगों ने छेड़छाड़ की है। जिसके बाद पति ने थाना पटवाई पुलिस को मामले की तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उधर, पुलिस ने चारों आरोपियों के रिपोर्ट दर्ज कर ली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static