Accident: योगी के मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु के काफिले में घुस गई कार, हादसे में बाल-बाल बची जान
punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 12:38 PM (IST)

Ghazipur Accident: उत्तर प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु की एक सड़क हादसे में बाल-बाल जान बच गई। दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के महाराजगंज के पास गाड़ी की अचानक ब्रेक लगने से उनकी गाड़ी सामने वाली कार में भीड़ गई। गनीमत रही कि इस हादसे में मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु पूरी तरह से सुरक्षित बच गए। काफिले में उनके साथ मौजूद लोगों को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु वाराणसी से बलिया जा रहे थे। यहां उनको प्रेस कॉन्फ्रेंस करना है। रास्ते में गाजीपुर में उनके काफिले में दुर्घटना हो गई। मंत्री और उनके साथ मौजूद लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं।