गाजियाबाद:  सिपाही ने शख्स को लात-घूसों से बुरी तरह पीटा, वर्दी की ऐसी हनक की भूल गया मानवता

punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2023 - 02:45 PM (IST)

Ghaziabad News: यूपी पुलिस आए दिन किसी न किसी कारनामे की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। इस बीच एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, गाजियाबाद जिले में सिपाही के सिर पर वर्दी की हनक ऐसी सवार हुई कि एक पारिवारिक विवाद में सिपाही ने एक शख्स की बुरी तरह पिटाई कर डाली।

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला 14 अगस्त के दिन गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र का है। यहां पर किसी बात को लेकर पारिवारिक विवाद हुआ था, जिसका निपटारा करने पहुंचे सिपाही ने ऐसा माहौल बनाया जैसे न जाने कोई बहुत बड़ी बात हो गई थी। इसके बाद तो सिपाही ने वर्दी के रुआब में एक शख्स पर जमकर लात घूंसे बरसा दिए, उसके पेट और छाती में लातें मारी।वीडियो में एक महिला उसे और मारने के लिए भी कहती हुई सुनाई देती है तो वहीं कुछ लोग बीच-बचाव करने की कोशिश करते हैं और सिपाही को रुकने के लिए भी कहते हैं।

 

इस दौरान वहां मौजूद किसी ने घटना का पूरा वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडाया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने स्वत: मामले को संज्ञान में लिया और एक्शन लेते हुए आरोपी सिपाही रिंकू राजौरा को निलंबित कर दिया है। आरोपी सिपाही रिंकू राजौरा मधुबन बापूधाम थाने में तैनात था, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद उस पर कार्रवाई की गई है। आरोपी सिपाही के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला भी दर्ज कर लिया गया है पुलिस का कहना है कि उसके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static