Lucknow: स्कूल से लौट रही छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला सिपाही पहुंचा जेल, जल्द होगा बर्खास्त
punjabkesari.in Friday, May 05, 2023 - 11:38 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैंट इलाके में स्कूल से लौट रही छात्रा का पीछा कर छेड़छाड़ करने वाले UP पुलिस के सिपाही सआदत अली को जेल भेज दिया गया है। आरोपी सिपाही को बीते गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि अब जल्द ही सिपाही को बर्खास्त कर दिया जाएगा।
जानें क्या है पूरा मामला?
बता दें कि बीते बुधवार को कैंट इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसमें सिपाही सआदत अली स्कूटी से एक स्कूल जा रही छात्रा का पीछा करता हुआ दिखाई दे रहा था। इसके बाद पीड़ित छात्रा की मां ने तहरीर देते हुए आरोपी सिपाही के खिलाफ छेड़छाड़ और पोक्सो एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कराया था। गुरुवार को आरोपी सिपाही को न्यायालय में पेश किया गया और जहां से उसे जेल भेज दिया गया। सिपाही सआदत अली मोहनलाल गंज में 112 पीआरबी में तैनात था।
ये भी पढ़ें...
- CM योगी आदित्यनाथ आज विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत, सुरक्षा व्यवस्था के होंगे कड़े इंतजाम
दरअसल सिपाही सआदत अली स्कूटी से एक स्कूल जाती छात्रा का पीछा कर रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही एक स्कूटी सवार महिला ने इस घटना वीडियो बना लिया। वहीं, जब महिला ने पुलिसकर्मी को रोककर पूछा की क्या ये लड़की आप को जानती है तो उसने कहा कि उसके बच्चों के साथ पढ़ती है। महिला ने फिर पूछा कि आपके बच्चों के साथ पढ़ती है तो बोला हां। बता दें कि वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिसकर्मी की स्कूटी पर कोई नंबर प्लेट भी नहीं लगा हुआ था। वहीं, महिला ने नंबर प्लेट की ओर इशारा करके पूछा कि तुम्हारी स्कूटी पर नंबर प्लेट क्यों नहीं है तो इसके जवाब में पुलिसकर्मी बोला कि बैटरी वाली स्कूटी है। महिला ने कहा कि इसका क्या मतलब कि बैटरी वाली स्कूटी पर नंबर प्लेट नहीं होती क्या? इसके बाद महिला ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं, वीडियो वायरल होने पर मामला पुलिस के संज्ञान में आया।
मिली जानकारी के मुताबिक, DCP पूर्वी हृदयेश कुमार ने सिपाही सआदत अली को निलंबित कर दिया था। वहीं, अब सिपाही पर विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। इसके तहत उसे बर्खास्त करने की तैयारी की जा रही है। इंस्पेक्टर कैंट ने बताया कि उनके पास सिपाही का वीडियो है, जिसे आधार बना कर विवेचना की जाएगी। बताया जा रहा है कि सिपाही ने कुछ अन्य छात्राओं से भी उनके फोन नंबर मांगे थे। ऐसे में उन छात्राओं से बात की जाएगी।