‘तुम्हारे पति पर चोरी का आरोप है...’, झूठ बोल कर्मचारी की पत्नी को साथ ले गया टेकेदार, यौन शोषण कर बनाया वीडियो, अब कर रहा ब्लैकमेल
punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 09:36 PM (IST)

Shahjahanpur News, (नंदलाल): शाहजहांपुर जिले के थाना जलालाबाद क्षेत्र में ठेकेदार ने अपने ही कर्मचारियों की पत्नी के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया जिसे वायरल करने की धमकी देकर आरोपी लगातार उसका यौन शोषण कर रहा है। पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोज कुमार अवस्थी ने बुधवार को बताया कि थाना जलालाबाद क्षेत्र की रहने वाली 35 वर्षीय महिला का पति ठेकेदार विक्रांत के साथ कटरा-जलालाबाद मार्ग पर काम करता है। आज से एक साल पहले ठेकेदार ने महिला से कहा कि तुम्हारे पति पर चोरी का आरोप लगा है और उन्होंने तुम्हें बुलाया है। उन्होंने दर्ज कराई गई रिपोर्ट के हवाले से बताया कि महिला जब ठेकेदार के साथ गई तो आरोपी ने उसे किसी सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ दुराचार किया और उसकी वीडियो बना लिया। उसके बाद आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ लगातार दुराचार करता आ रहा है तथा पति व बच्चों को छोड़कर अपने साथ रहने के लिए विवश कर रहा है।
अवस्थी ने बताया कि मामले में मंगलवार रात में दुष्कर्म आदि की धाराओं में मामला दर्ज कर महिला को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है। वहीं आरोपी घटना के बाद से फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।