UP Politics: बृजलाल खाबरी ने BJP पर साधा निशाना, कहा- देश महंगाई की मार झेल रहा और सरकार ध्‍यान भटकाने में लगी

punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2023 - 11:16 PM (IST)

UP Politics: उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष और पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने सोमवार को बढ़ती महंगाई का मुद़दा उठाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सहित पूरा देश बुरी तरह से महंगाई की मार झेल रहा है, जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी सहित पूरी सरकार लोगों का ध्यान भटकाने में लगी है। प्रदेश कांग्रेस मुख्‍यालय से जारी एक बयान में खाबरी ने कहा कि ''लोगों के रसोई में आग लगी हुई है, सरकार आम जनमानस को अन्य मुद्दों पर उलझाकर चुनावी बिसात बिछाने में मशगूल है।''

'सब्जियों के बढ़ते दाम ने जनता की तोड़ी कमर'
खाबरी ने कहा कि ''सब्जियों के दाम जिस तरह से एक सप्ताह के अंदर कई गुना बढ़ गये, उससे जनता की कमर टूट गई है। जो टमाटर 20-25 रुपये प्रति किलोग्राम मिलता था, वह आज 150 रुपये के आसपास है।'' उन्‍होंने कहा, ‘‘सब्जियों के साथ-साथ दालें, चीनी, मसाले एवं सरसों के तेल के दाम में भी बेतहाशा उछाल है। जीरा, लहसुन, हल्दी, लालमिर्च सहित लगभग सभी मसाले आम आदमी की पकड़ से बाहर हैं।'

2014 तक जो सरसों का तेल 70 रुपये प्रति किलोग्राम था वह आज लगभग 200 रुपए के आप-पास
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि सरकार महंगाई के कारणों पर ना तो गौर कर रही है और ना ही इसे कम करने के लिए कोई ठोस प्रयास कर रही है।'' खाबरी ने कहा कि भाजपा के मंत्रियों एवं नेताओं द्वारा लगातार झूठ बोला जाता है कि पिछली सरकार की तुलना में महंगाई नहीं बढ़ी है, जबकि वर्ष 2014 तक जो सरसों का तेल 70 रुपये प्रति किलोग्राम था, वह आज लगभग 200 रुपये प्रति किलो के आस-पास है। उन्‍होंने कहा कि बढ़ती महंगाई जगजाहिर है फिर भी सरकार को कुछ दिख नहीं रहा है, केवल चुनाव दिखता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static