सीएम योगी का काफिला रोकने वाली गाय निकली ''गर्म'' , अखिलेश बोले- मुख्यमंत्री जी अब तो घोर निद्रा से जागेंगे...
punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 06:08 PM (IST)
चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में सीएम योगी के सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली। दरअसल, योगी का काफिला कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक के बाद सर्किट हाउस जा रहा था। शहर के एलआईसी से सीआईसी मार्ग पर काफिला पहुंचा तो दो अन्ना गोवंश सड़क पर आ गये। इससे सीएम के काफिले को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। इस दौरान अधिकारियों में हड़कंप मच गया सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने गोवंशों को खदेड़ दिया उसके बाद काफिला गुजरा।
नाराज जिला अधिकारी ने पशुपालन विभाग को नोटिस जारी कर जवाब मागा। इसकी जांच पशु चिकित्सा अधिकारियों की प्रदेश स्तरीय टीम कर रही है। इस बीच जिले के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी चित्रकूट धाम मण्डल, बांदा एक जांच रिपोर्ट में बताया कि दिनांक 28.11.2024 को मा० मुख्यमंत्री उ०प्र० के जनपद चित्रकूट भ्रमण के दौरान फ्लीट के सामने अचानक गोवंश आ जाने संबंधी प्रकरण के सम्बन्ध में सादर अवगत कराना है कि कि नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत किसी गोपालक का निजी गोवंश, जो उसे घास आदि चराकर लौट रहे थे उनमे से जो गाय 'गर्म' थी वह अचानक मार्ग में फ्लीट के सामने आ गयी, जिसे तत्काल नगर पालिका के कैटल कैचर से पकड़कर दोनो गोवंश को कान्हा गौशाला में संरक्षित करा दिया गया है। उपरोक्त संयुक्त हस्ताक्षरित जांच आख्या महोदय की सेवा में सादर प्रेषित है।
वहीं इस घटना को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को तब ही किसी समस्या की गंभीरता समझ आती है, जब वही समस्या उनके सामने उनके अपने जीवन के लिए ख़तरा बनकर आती है। आशा है अब ‘छुट्टा पशुओं’ के जानलेवा मुद्दे को छुट्टा पशुओं की तरह अनाथ नहीं छोड़ा जाएगा और उप्र के माननीय मुख्यमंत्री जी अब तो इस विषय पर घोर निद्रा से जागेंगे और जो आईएएस अधिकारी इस समस्या से निपटने के लिए उत्तरदायी बनाए गये थे, उनसे न केवल उनके कामों का बल्कि इस काम के लिए आवंटित अरबों के बजट का भी हिसाब लेंगे।