पति द्वारा रील बनाने से रोकने का खौफनाक अंजाम, पत्नी ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान, शादी की खुशियां मातम में बदलीं

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 07:44 PM (IST)

महोबा : उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में पती द्वारा इंस्टाग्राम पर रील बनाने की मनाही पर एक नवविवाहिता ट्रेन के आगे कूद गई। रेलवे ट्रैक पर उसका शव मिला तो इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसके बाद पुलिस मामले की कार्यवाही में जुट गई है। 

शादी की खुशियां मातम में बदलीं
पूरा मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के जुखा इलाके के लाड़पुर गांव का है। लाड़पुर गांव में रहने वाले शफीक की शादी सात महीने पहले ही 20 साल की जुलैखा से हुई थी। नवविवाहित दंपत्ति खुशी खुशी अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे। मगर इंस्टाग्राम पर रील बनाने की सनक रियल जिंदगी में इस कदर भारी पड़ी कि शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। पति शफीक के रील बनाने से मना करने पर नवविवाहिता जुलैखा ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे डाली। 

मृतिका पति को कम इंस्टाग्राम पर ज्यादा समय देती थी 
 बता दें कि शफीक महोबा मुख्यालय के जुखा इलाके में किराए के मकान में रहता है। वह अंडे का ठेला लगाने का काम करता है। रील बनाने को लेकर दंपत्ति में रोजाना लड़ाई होती थी। लोगों का कहना है कि शादी के बाद से जुलैखा पति को कम समय देती थी और इंस्टाग्राम में फिल्मी गानों पर रील बनाया करती थी। यही रील बनाना शफीक को पसंद नहीं था। 

घटना के बाद शफीक ने बताया कि बीती रात वह अंडे का ठेला लगाकर घर वापस लौटा तो पत्नी खाना बनाने की जगह पर इंस्टाग्राम में रील बना रही थी। जब उसने उसे रील बनाने के लिए मना किया तो बहस छिड़ गई। खाना खाने के बाद दोनों सोने चले गए, मगर अचानक देर रात जुलेखा घर से चली गई। पत्नी को घर में न देख शफीक घबरा कर उसे ढूंढने निकला। जब सुबह तक पत्नी का कोई पता नहीं चला तो उसने पुलिस को सूचना दी।

परिजनों में पसरा मातम 
पुलिस ने नवविवाहिता की तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद उसका शव महोबा- खजुराहो रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षिप्त हालत में पड़ा हुआ मिला। शहर कोतवाल अर्जुन सिंह का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद जो भी तथ्य सामने आते हैं, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि दंपत्ति ने कुछ महीने पहले ही शादी की थी। ऐसे में उसके आत्महत्या करने से परिवार में मातम पसरा हुआ है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static