रील का चस्का नौकरी पर पड़ा भारी! Pawan Singh के गाने पर महिला टीचरों ने बनाई रील, वीडियो हुआ वायरल तो बढ़ गई मुसीबत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 07:10 PM (IST)

हापुड़ : बॉलीवुड गानों पर रील बनाना और सोशल मीडिया पर नेम एंड फेम बटोरने के लिए लोग कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते हैं। इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए बॉलीवुड या भोजपुरी गानों पर रील बनाना तो मानों आज का कल्चर बन चुका है। लेकिन कई बार रील लाइफ की वजह से यूजर्स को रियल लाइफ में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला पश्चिमी यूपी के हापुड़ जिले से सामने आया है। जहां एक सरकारी स्कूल की शिक्षिकाओं को भोजपुरी गाने पर रील भारी पड़ गया। शिक्षिकाओं का वीडियो वायरल होने पर बीएसए ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि वीडियो में नंगोला नं-2 विकास क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत महिला शिक्षिकाओं को बच्चों की पढ़ाई छोड़कर ‘स्त्री 2’ मूवी में पवन सिंह के गाने ‘खेतों में तू आई नहीं’ पर रील बनाते देखा जा सकता है। हापुड़ बेसिक शिक्षा अधिकारी ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए तीनों शिक्षिकाओं के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की संस्तुति की है। बीएसए कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक वीडियो में रील बना रही शिक्षिकाओं का नाम पवन कुमारी, आरती कुमारी और रेखा कुमारी है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static