सास की हत्या करने वाली बहू के थे तीन मर्दों से संबंध, ससुर के साथ भी करना चाहती थी ये काम; मामले में हुए चौंकाने वाले खुलासे
punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 04:48 PM (IST)

झांसी: सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ पूजा जाटव के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे है। आपनी सास का कत्ल करने वाली पूजा को टहरौली पुलिस ने 27 जून को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की। इस पूछताछ के दौरान कुछ चौंकाने वाले खुलासे हुए, जिन्हें जानकर आप हैरान हो जाएंगे।
ससुर को फंसाने की थी साजिश
बता दें कि यूपी के झांसी स्थित टहरौली थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव में 22 जून को हुई सुशीला सिंह की हत्या के मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने उसकी छोटी बहू पूजा और उसकी बड़ी बहन कामिनी उर्फ कमला को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उससे पूछताछ की गई और उसने अपने ससुर अजय सिंह पर हत्या का इलजाम लगा दिया। वो इस हत्याकांड में अपने ससुर को फंसाना चाहती थी। मामले में ससुर अजय सिंह को ही फंसा देने की साजिश रची थी। इसका खुलासा भी पुलिस के सामने पूछताछ के दौरान हुआ।
ससुर ने बड़ी बहू के खिलाफ कराया केस दर्ज
इस हत्याकांड़ के दौरान मृतक सुशीला के पति अजय सिंह ने बड़ी बहू रागिनी समेत दतिया निवासी आकाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। छानबीन के दौरान पुलिस को घर की छोटी बहू पूजा पर शक हुआ। पड़ताल करने पर मालूम चला कि सुशीला के दो पुत्रों में संतोष ही जीवित है, जबकि छोटे बेटे लाखन की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है। इसके बाद उसकी पत्नी पूजा भी संतोष के साथ ही रहने लगी थी। पुलिस का दावा है कि संपत्ति विवाद के चलते सुशीला की हत्या हुई। पूजा ने अपनी बहन को संपत्ति में हिस्सा देने का लालच देकर हत्या के लिए राजी किया। कामिनी ने अपने प्रेमी अनिल के साथ आकर सुशीला को पहले बेहोश किया। उसके बाद गला घोंटकर भाग गए।
पूजा की बड़ी बहन और उसके प्रेमी ने दिया था साथ
इस मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की छोटी बहू पूजा और उसकी बड़ी बहन कामिनी उर्फ कमला को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान पता चला कि 22 जून को मोटरसाइकिल से कामिनी अपने ब्वॉयफ्रेंड अनिल वर्मा के साथ पूजा के ससुराल पहुंची। वहां सुशीला अकेले थी। सुशीला विरोध न कर सके, इस लिए दोनों ने पहले उसे बेहोशी का इंजेक्शन लगाया। इसके बाद, गला घोंटकर भाग निकले। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर सिरिंज बरामद की है। पुलिस के मुताबिक, परिवार के पास करीब 16 बीघा जमीन है। पूजा आठ बीघा जमीन बेचकर ग्वालियर में बसना चाहती थी। संतोष एवं अजय राजी थे, लेकिन सुशीला तैयार नहीं हुई। पूजा ने अपनी बहन कामिनी के साथ मिलकर सुशीला को रास्ते से हटाने की साजिश रची। इस हत्या का सारा इलजाम पूजा अपने ससुर अजय सिंह पर लगाने की साजिश रच रही थी।