''रामपुर को अपनी बपौती मानने वालों के दिन अब लद चुके''...अंसारी ने आजम खान पर साधा निशाना

punjabkesari.in Monday, Nov 28, 2022 - 10:19 PM (IST)

रामपुर: उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि रामपुर को अपनी बपौती मानने वालों के दिन अब पूरे हो चुके हैं।

रामपुर की जनता भाजपा की अगुवाई में हो रहे विकास के साथ खड़ी है
अंसारी ने बाजौरी टोला में आजम के करीबी माने जाने वाले आमिर कमर खां समेत अनेक समर्थकों को भाजपा में शामिल कराने के बाद अपने संबोधन में कहा कि अल्लाह ने रामपुर के लोगों को एक मौका दिया है कि वह उन्हें अपनी बपौती समझने वाली सोच को शिकस्त देकर विकास का नया सिलसिला शुरू करें। उन्होंने आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा, "रामपुर को अपनी जागीर और बपौती समझने वाले लोगों के दिन अब लद चुके हैं। इस बार रामपुर की जनता भाजपा की अगुवाई में हो रहे विकास के साथ खड़ी है और रामपुर के लोग आगामी पांच दिसंबर को रामपुर विधानसभा उपचुनाव में मत-मजहब के बंधनों को तोड़कर भाजपा के पक्ष में वोट देंगे।"

भाजपा को जीत मिली तो रामपुर को एक औद्योगिक नगरी के रूप में होगी विकसित 
रामपुर में मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चला रहे उत्तर प्रदेश के एकमात्र मुस्लिम मंत्री अंसारी ने कहा, "आजम ने मुसलमानों, खासतौर पर रामपुर के मुस्लिम लोगों को भारतीय जनता पार्टी का डर दिखाकर उनके वोट का इस्तेमाल किया। मगर बदले में उन्हें वाजिब हक नहीं दिया। अब रामपुर की जनता हिसाब लेगी और सही विकल्प चुनेगी।" अंसारी ने कहा कि उपचुनाव में भाजपा को जीत मिली तो रामपुर को एक औद्योगिक नगरी के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे क्षेत्र के खासकर मुस्लिम नौजवानों को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा। गौरतलब है कि रामपुर विधानसभा सीट का उपचुनाव इस सीट से विधायक रहे आजम खां को नफरत भरा भाषण देने के मामले में तीन साल की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द किए जाने के चलते हो रहा है। इसके तहत आगामी 5 दिसंबर को मतदान होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static